एशिया कप 2025 टीम इंडिया की जीत के साथ खत्म हुआ. लेकिन इस जीत के साथ ही कईकिस्से शुरू हो गए, जिनकी अब हर तरफ चर्चा हो रही है. कुछ सवाल ऐसे हैं जिनके जवाबजानने के लिए कई लोग उत्सुक हैं. ये सवाल हैं: टीम ट्रॉफी क्यों नहीं ले पाई? अगरनहीं ली गई, तो अब कहां है? क्या बीसीसीआई ने एसीसी को ईमेल भेजकर ट्रॉफी न लेने कोकहा था? जीत और पुरस्कार समारोह के बीच क्या घटनाक्रम था? अब इन सभी सवालों के जवाबमिल गए हैं. इन सवालों के जवाब भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिए. क्याकहा उन्होंने, जानने के लिए देखें वीडियो.