इंडिया और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच वनडे सीरीज़ शुरू हो गई है.सीरीज़ का पहला मैच जोहान्सबर्ग में हुआ. टीम इंडिया ने इस मैच में कमाल कर दिया.टॉस गंवाने के बाद इंडियन टीम को पहले बोलिंग करनी पड़ी लेकिन अर्शदीप सिंह और आवेशखान ने ऐसा कमाल किया कि साउथ अफ्रीकी टीम 116 रन पर ही सिमट गई. इसके साथ ही T20Iसीरीज़ में बहुत ताने सुनने वाले अर्शदीप ने लोगों को चुप भी करा दिया.