नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने एक शानदार ट्रॉफी उठा ली है. भारत ने न्यूज़ीलैंड को तीसरे और आखिरी T20I में 168 रन से हराकर कमाल कर दिया है. इस मैच में शुभमन गिल ने 126, हार्दिक पंड्या ने चार विकेट लिए. इस मैच में ढेर सारे रिकॉर्ड्स भी बने और मैच के बाद खिलाड़ियों के रिएक्शन भी आए. लेकिन इस कॉपी में हम आपको मैच की तीन इंट्रस्टिंग बातें बताएंगे. किवी टीम के खिलाफ़ तीसरे T20I और सीरीज़ जीत के सबसे बड़े हीरो रहे गुजरात टाइटंस के दो प्लेयर. एक ओपनर शुभमन गिल और दूसरे कप्तान हार्दिक पंड्या. गिल ने तो पहले 126 रन की पारी खेल मैच में भारत को 234 रन का बड़ा स्कोर दिया. इसके बाद हार्दिक ने चार विकेट लेकर किवी टीम को 66 रन पर ऑल-आउट कर दिया.