अनुराग सक्सेना 'प्राइड इंडिया' नाम से प्रोजेक्ट चलाते हैं. ये समूह भारत से अवैध तरीके से चुराए गए आर्ट के लिए काम करता है. ये बिलियन डॉलर का कारोबार है जिसे आतंकवाद को फण्ड करने के लिए प्रयोग किया जाता है. अनुराग के अनुसार मोदी सरकार इस क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है. अनुराग सक्सेना इस इंटरव्यू में हेरिटेज बिज़नस और उसमे आने वाली चुनौतियों के बारे में बात कर रहे हैं.