भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने पहले दिन 150रन बनाए, जवाब में टीम इंडिया ने दूसरे दिन खेल खत्म होने तक विशाल 493/6 रन बनालिए हैं. यानी मैच में भारत की कुल बढ़त 343 रन हो गई. जिस खिलाड़ी की वजह से येहुआ उनका नाम है मयंक अग्रवाल. मयंक ने आज अपने करियर का दूसरा दोहरा शतकजमाया. हालांकि, डबल सेंचुरी के बाद भी कप्तान विराट कोहली उनसे खुश नहीं हुए. अबजान लीजिए कि आखिर ऐसा क्यों हुआ?