एशिया कप का तीसरा मैच. अफगानिस्तान वर्सेज श्रीलंका. इस मैच से कमसेकम ये उम्मीदतो की जा सकती थी कि ये हॉन्ग कॉन्ग और पाकिस्तान के मैच जितना झिलाऊ नहीं होगा. एकतरफा नहीं होगा. और ऐसा ही हुआ भी. खैर पलड़ा अफगानिस्तान का ही कमजोर माना जा रहाथा. मगर इस टीम ने साबित कर दिया कि उन्हें हल्के में लेने की गलती कोई कतई न करे.और बेचारी श्रीलंका. जी हां बेचारी लगाना जरूरी हो गया है. अब मतलब पहलेबांग्लादेश, फिर अफगानिस्तान से कभी बहुत मजबूत टीम मानी जाने वाली श्रीलंका हारेतो और क्या ही कहा जाएगा. वीडियो में जानिए एशिया कप की पूरी कहानी.