एआर रहमान, मोज़ार्ट ऑफ मद्रास के कहे जाने वाले संगीतकार. उनकी प्रतिभा और संगीतके जादू का हर कोई मुरीद है. 6 जनवरी को पैदा हुए दिलीप शेखर पिता की मौत के बादअल्लाह रक्खा रहमान बन गए. आइए हम बताते हैं कम बोलने वाले रहमान की ज़िंदगी की कुछखास बातें जो उन्होंने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में बताईं.