कहते हैं दुनिया में एक ही या मिलती जुलती शक्ल के 6-7 लोग होते हैं. इसका सबसे ज्यादा फायदा सोशल मीडिया पर बैठे ट्रोलर्स उठा रहे हैं. सकल तो छोड़ो अगर किसी की दाढ़ी-मूंछ और पहनावा भी एक जैसा पा गए तो ये लोग तो सोशल मीडिया पर उसे चेपने में देर नहीं लगाते हैं. फिर चीजों को वायरल करने के लिए बहादुरों की कमी तो है नहीं अपने देश में. ताजा मामला मध्यप्रदेश का है जहां अगले साल चुनाव भी होने हैं. यहां के शिक्षा मंत्री हैं कुंवर विजय शाह. इनका भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. पूरा मामला देखिए वीडियो में.