The Lallantop
Advertisement

ये अपसेट नहीं है, जिम्बाब्वे को जीतना ही था: शाहिद अफरीदी

'ये वर्ल्ड कप जीतने चले थे.'

Advertisement
Social media reactions as Zim beat Pak by 1 run in T20 World Cup 2022
शाहिद अफरीदी और पाकिस्तान टीम (File photo)
27 अक्तूबर 2022 (Updated: 27 अक्तूबर 2022, 22:29 IST)
Updated: 27 अक्तूबर 2022 22:29 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

T20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान को हराकर जिम्बाब्वे ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है. जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हराकर पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता और कठिन कर दिया है. मैच में क्या हुआ, ये बताने से पहले सोशल मीडिया के रिएक्शन्स आपको बता देते हैं. बहुत जबर-जबर ट्वीट आए हैं. पाकिस्तानियों ने इस हार पर क्या कुछ कहा, बताते हैं.

सबसे चौंकाने वाला बयान आया है पाकिस्तान के पूर्व कैप्टन शाहिद अफरीदी की ओर से. अफरीदी ने कहा है कि इस जीत को अपसेट नहीं कहा जा सकता, क्योंकि जिम्बाब्वे पहले ही बॉल से शानदार क्रिकेट खेल रही थी. अफरीदी ने ट्वीट किया,

‘इस रिजल्ट को मैं अपसेट नहीं कहूंगा. अगर आपने मैच देखा हो तो आपको पता है कि जिम्बाब्वे पहली ही बॉल से शानदार क्रिकेट खेल रहा था. उन्होंने दिखाया कि आप बैटिंग पिच पर छोटे टोटल को कैसे डिफेंड कर सकते हैं. जिम्बाब्वे क्रिकेट को बधाई. आपका ज़ज्बा और हार्ड वर्क दिख रहा है.’

पाकिस्तानी टीम के पूर्व पेसर मोहम्मद आमिर ने इस मैच के बाद ट्वीट किया,

‘मैं पहले दिन से ही कह रहा हूं कि टीम सेलेक्शन खराब है. अब इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? मुझे लगता है अब हमें PCB के चेयरमैन को बदलना चाहिए (रमीज़ रज़ा), जो PCB का खुदा बना हुआ है. और चीफ सेलेक्टर (मोहम्मद वसीम) को भी.’

शोएब अख़्तर ने क्या कहा, वो सुन लीजिए. अख्तर पाजी ने ट्वीट किया,

'अगर जिम्बाब्वे है तो खुद ही हो जाएगा सब कुछ? नहीं, खुद नहीं होता, करना पड़ता है.'

आगे बढ़ते हैं. एक दूसरे यूज़र ने लिखा,

‘बकवास टीम. बाबर का दिमाग ही नहीं. टुक-टुक खेल रहा है.’

इसके बाद एक दूसरे फैन ने लिखा,

‘कैप्टन खुद ही समस्या हैं. अपने मूव्स और अग्रेशन में ही वो लूज़र हैं.’

# ZIMvsPAK मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो जिम्बाव्वे ने पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट खोकर 130 रन बनाए. टीम के लिए शॉन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 31 जबकि क्रेग इर्विन और ब्रैड एडम्स ने 19-19 रन की पारियां खेलीं. पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद वसीम ने चार जबकि शादाब खान ने तीन विकेट लिए.

131 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. 23 के स्कोर तक टीम के दोनों ओपनर पविलियन लौट गए. मोहम्मद रिजवान 14 और कप्तान बाबर आज़म महज चार रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद एक छोर पर शान मसूद ने संभलकर बैटिंग की, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे.

इसका खामियाजा पाकिस्तानी टीम को भुगतना पड़ा और टीम एक रन से मैच हार गई. टीम के लिए मसूद ने 44 और नवाज ने 22 रन बनाए. जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने तीन और ब्रैड इवांस ने दो विकेट हासिल किए. जीत के साथ जिम्बाब्वे ग्रुप-2 की पॉइंट्स टेबल में तीसरे और पाकिस्तानी टीम पांचवें नंबर पर पहुंच गई है.

विराट कोहली ने आलोचकों को चुप करा दिया

thumbnail

Advertisement

Advertisement