The Lallantop
Advertisement

पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास को भारत छोड़ जाना पड़ा? हिंदू विरोधी ट्वीट थी वजह?

World cup 2023 कवर करने आईं एंकर Zainab abbas को भारत छोड़कर जाना पड़ा है...

Advertisement
Zainab abbas, world cup, india
जैनब अब्बास ने किया था भारत विरोधी ट्वीट (Twitter/ZAbbasOfficial)
10 अक्तूबर 2023
Updated: 10 अक्तूबर 2023 15:17 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World cup) भारत में खेला जा रहा है. 5 अक्टूबर से शुरू हुए वर्ल्ड कप को कवर करने के लिए दुनियाभर से कई नामी-गिरामी लोग आए हुए हैं. इसमें दिग्गज क्रिकेट एक्सपर्ट्स से लेकर कई मशहूर जर्नलिस्ट भी शामिल हैं. इस टूर्नामेंट को कवर करने पाकिस्तान की मशहूर एंकर जैनब अब्बास (Zainab abbas) भी आई थीं. जिन्हें अब कथित तौर पर भारत से वापस भेज दिया गया है.

दरअसल जैनब ICC की डिजिटल टीम के लिए मैच कवर करने के लिए इंडिया आई हुई थीं. वो 6 जून को नीदरलैंड्स और पाकिस्तान के बीच हैदराबाद में हुए मैच को कवर भी कर चुकी थी. लेकिन पिछले दिनों X (पहले ट्विटर) पर जैनब अब्बास के कुछ कथित पुराने पोस्ट (ट्वीट) वायरल हुए. जिसमें वो भारत और हिंदू विरोधी बातें करती हुई दिखी थीं. जिसके बाद उन्हें अचानक से भारत छोड़ना पड़ा.  

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल अस्पताल में भर्ती, प्लेटलेट्स गिरीं, पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये बात भी सामने आ रही है कि सिक्योरिटी कारणों से जैनब खुद ही भारत छोड़कर चली गईं. भारत से निकलने के बाद जैनब दुबई पहुंची हैं. पाकिस्तान की मशहूर न्यूज चैनल SAMMA TV की तरफ से X पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी गई है. पोस्ट में लिखा गया,

'सिक्योरिटी कारणों के चलते जैनब सही सलामत भारत से निकल चुकी हैं. वो फिलहाल दुबई में हैं. उनपर साइबर क्राइम और पुराने एंटी-इंडिया ट्वीट के आरोप लगे हैं.' 

जबकि जैनब के अचानक भारत छोड़ने को लेकर ICC की तरफ से भी सफाई दी गई है. ICC के एक प्रवक्ता ने न्यूज़ एजेंसी PTI-भाषा को बताया कि जैनब को डिपोर्ट नहीं किया गया है, बल्कि वो निजी कारणों से भारत से वापस गई हैं.

क्या था पुराने ट्वीट में?

अब ये जान लीजिए कि जिस ट्वीट को लेकर बवाल होने की बात हो रही है, उसमें ऐसा क्या लिखा था. तो दरअसल जैनब के दो ट्वीट को लेकर विवाद खड़ा हुआ. एक ट्वीट में उन्होंने 'ट्रेंडुलकर' नाम के अकाउंट को रिप्लाई करते हुए लिखा था,

 '120 करोड़ की जनता एक ढंग का तेज गेंदबाज नहीं ढूंढ पा रही है. शुद्ध शाकाहारियों थोड़ा मांस खाना शुरू करो.

जबकि दूसरे ट्वीट में उन्होंने हिंदू धर्म की देवी 'काली मां' को लेकर मजाक किया था. आपत्तिजनक शब्द होने के कारण वो ट्वीट हम आपको नहीं दिखा सकते हैं. भारत में वकील विनीत जिंदल ने जैनब के इन ट्वीट को लेकर कम्प्लेन फाइल की थी. विनीत जिंदल के मुताबिक पुराने ट्वीट 'zainablovessrk' के नाम से किए गए थे, जिसका नाम अब 'ZAbbas Official' कर दिया गया है. ये जैनब अब्बास का ऑफिशियल अकाउंट भी है.

अब ये पढ़ने के बाद आपके जेहन में भी ये सवाल उठ रहा होगा कि ये जैनब अब्बास हैं कौन? आइये उनके बारे में जानते हैं. 

कौन हैं जैनब अब्बास?

जैनब अब्बास का जन्म 14 फरवरी 1988 को पाकिस्तान के लाहौर में हुआ. जैनब के पिता नासिर अब्बास पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं. वो फैसलाबाद और हफीजाबाद के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं. जबकि जैनब की मां अंदलीब अब्बास, इमरान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी में सीनियर मेंबर हैं.

जैनब अब्बास की पढ़ाई इंग्लैंड से हुई है. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ वार्विक से MBA की डिग्री हासिल की. साल 2015 में उन्होंने अपने जर्नलिज्म करियर की शरुआत की. जैनब अब्बास ने साल 2019 में वर्ल्ड कप कवर किया था. वो क्रिकेट विश्व कप कवर करने वाली पाकिस्तान की पहली महिला खेल पत्रकार और कमेंटेटर बनीं. 

बाबर पर ट्वीट को लेकर मचा था बवाल

ये पहला मौका नहीं है कि जैनब के ट्वीट को लेकर बवाल मचा हो. इससे पहले साल 2018 में जैनब के बाबर आजम को लेकर ट्वीट पर विवाद हुआ था. बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया था. इसके बाद जैनब अब्बास ने बाबर आजम पर ट्वीट करते हुए लिखा था,

'बाबर आजम आप अच्छा खेले. यह देखकर भी अच्छा लगा कि 'बेटे का शतक' बनने पर खुशी मना रहे मिकी आर्थर (कोच) को खिलाड़ियों ने बधाई दी.'

बाबर आजम को जैनब अब्बास की ये बात पसंद नहीं आई थी. उन्होंने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 

‘जब आप कुछ कहते हो तो उससे पहले सोच लिया करो और अपनी हद पार करने की कोशिश मत करो.’

हालांकि भारत से निकलने वाली बात पर जैनब की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है. अब देखना होगा कि इस पूरे मामले को लेकर वो क्या कहती हैं.
 

thumbnail

Advertisement

Advertisement