The Lallantop
Advertisement

यशस्वी के सेलेक्शन पर उनके भाई ने क्या गजब कर दिया!

यशस्वी को याद रहेगा ये सेलिब्रेशन.

Advertisement
Yashasvi Jaiswal exclusive interview with The Lallantop
यशस्वी ने बताया, सेलेक्शन के वक्त घर पर क्या सेलिब्रशन हुआ (पीटीआई, विजय कुमार)
pic
सूरज पांडेय
28 जून 2023 (Updated: 29 जून 2023, 04:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वेस्ट इंडीज़ टूर पर जा रहे यशस्वी जायसवाल ने टीम सेलेक्शन के वक्त दी लल्लनटॉप की गरिमा भारद्वाज से बात की. इस बातचीत के दौरान उन्होंने तमाम सारी बातें शेयर कीं. और बताया कि क्यों वह किसी खुशी में बहुत ज्यादा सेलिब्रेट नहीं करते.

WTC Final 2023 के स्टैंडबाई प्लेयर्स की लिस्ट में नाम आने पर हुई खुशी के बारे में बात करते हुए यशस्वी बोले,

'कुछ खास नहीं. ठीक है. अभी बहुत कुछ देखना है. बहुत आगे जाना है. मैं रिलैक्स्ड हूं. मैंने अपने जीवन में बहुत कुछ देखा है. अब मैं बहुत ज्यादा खुश नहीं होता. ना बहुत दुखी.जाहिर तौर पर मैं खुश था, लेकिन ना तो मैं बहुत खुश होता हूं और ना बहुत दुखी.'

यशस्वी आगे बोले,

'मेरा मानना है कि क्रिकेट निरंतरता का खेल है. आप खुद को जितना स्टेबल रख पाते हो, उतना बेहतर है. कुछ अच्छा हो तो भगवान का शुक्रिया बोल काम पर लगो.'

इसी बातचीत में उन्होंने बताया कि WTC Final में स्टैंडबाई चुने जाने की ख़बर से उनके घरवाले बहुत खुश हुए थे. यशस्वी बोले,

'मेरा भाई बहुत खुश था. इतने जोर से गले लगा कि मेरी कमर में दर्द हो गया. वह बहुत उत्साहित रहता है हमेशा ही. जब भी क्रिकेट की कोई बात होती है. या फिर हम घर पर रहते हैं तब भी. वह हाल ही में इंडिया इमर्जिंग कैंप में भी था. हाल ही में जब मैं इंडिया कैंप के लिए जा रहा था, वह इमर्जिंग कैंप के लिए जा रहा था. घरवाले बहुत खुश थे. अच्छा टाइम था.'

यशस्वी ने इसी इंटरव्यू के दौरान अपने शुरुआती वक्त पर भी बात की. उन्होंने कहा,

'हमेशा से मेरी एक ही ख़्वाहिश थी. एक ही सोच थी कि यही करना है. बाक़ी कुछ नहीं. इसके लिए मैं सब छोड़ सकता था. और ये बात आज भी है. मेरा तब भी वही माइंड था और आज भी है. मैं क्रिकेट के लिए कुछ भी छोड़ सकता हूं, फिर चाहे वो कितनी ही प्यारी चीज हो.'

यशस्वी ने इस इंटरव्यू में बहुत सी बातें कीं. उनका ये इंटरव्यू आप 30 जून, दोपहर 2 बजे दी लल्लनटॉप पर देख सकते हैं.

वीडियो: वर्ल्ड कप शेड्यूल पर पाकिस्तान के नखरे, ICC से वेन्यू बदलवा रहा था, क्या जवाब मिला?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement