The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Yashasvi Jaiswal makes unwanted record in Leeds Test Coach Gautam Gambhir gets angry

लीड्स टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, कोच गंभीर भी भड़क गए!

Yashasvi Jaiswal के लिए Leeds Test एक बुरे सपने की तरह रहा है. पहली इनिंग में सेंचुरी जड़ने के बावजूद वो इस टेस्ट को भूलना ही चाहेंगे. क्योंकि उन्होंने इस टेस्ट में एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बना लिया है, जिसे वो कभी याद नहीं रखना चाहेंगे.

Advertisement
Yashasvi Jaiswal, Gautam Gambhir, India vs England, Leeds Test, Yashasvi Catch Drop
यशस्वी जायसवाल ने लीड्स टेस्ट के दौरान 4 कैच ड्रॉप कर दिए. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
24 जून 2025 (Published: 09:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के लिए लीड्स टेस्ट (Leeds Test) एक बुरे सपने की तरह रहा है. पहली इनिंग में सेंचुरी जड़ने के बावजूद वो इस टेस्ट को भूलना ही चाहेंगे. कारण साफ है कि उन्होंने इस टेस्ट में एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बना लिया है, जिसे वो कभी याद नहीं रखना चाहेंगे. यशस्वी ने पहली इनिंग में तीन कैच ड्रॉप करने के बाद अब दूसरी इनिंग में भी क्रुशियल टाइम पर फिर कैच ड्रॉप कर दिया. इसके बाद कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का रिएक्शन देखने लायक था.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, दूसरी इनिंग में पहले विकेट के लिए टीम इंडिया के बॉलर्स काफी संघर्ष कर रहे थे. बेन डकेट 97 रन पर बैटिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने सिराज की बॉल पर बड़ा शॉट लगाने की कोश‍िश की. बॉल उनके बैट का एज लेकर डीप मिडविकेट की दिशा में चली गई. यशस्वी से बॉल दूर थी. उन्होंने डाइव लगाकर कैच पकड़ने की कोश‍िश की. बॉल उनके हाथों में आने के बावजूद छिटक गई. इसके बाद पवेलियन में बैठे गौतम गंभीर अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं रोक सके. वो काफी निराश नजर आए. वहीं, सिराज की नाराजगी भी साफ जाहिर थी.

ये भी पढ़ें : पंत की सेंचुरी के बाद मीम बने संजीव गोयनका का रिएक्शन आया, राहुल पर भी बोले

पहली इनिंग में छूटे थे तीन कैच

इससे पहले, पहली इनिंग में भी यशस्वी जायसवाल ने बुमराह की बॉलिंग पर ही तीनों कैच छोड़े थे. बुमराह काफी निराश भी नजर आए थे. लेकिन, बाद में उन्होंने कहा था कि वोस सीन क्रएिट नहीं करना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि कोई भी फील्डर जानबूझ कर कैच ड्रॉप नहीं करता. वहीं, इसे लेकर कप्तान शुभमन गिल की भी काफी आलोचना हुई थी. क्योंकि यशस्वी ने तीनों कैच स्लिप में गिराए थे. इसके बावजूद उन्होंने यशस्वी को स्लिप में ही रखा था.

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, दिन के आखिरी दिन इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 21 रन से आगे खेलना शुरू किया. खबर लिखे जाने तक 55 ओवर में इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 256 रन बना लिए हैं. जो रूट 11 और बेन स्टोक्स 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया की ओर से शार्दुल और प्रसिद्ध ने दो-दो विकेट चटकाए हैं. 

वीडियो: शतक लगाने के बाद भी जायसवाल से क्यों नाराज हो गए गावस्कर, जमकर सुना दी

Advertisement