The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Sanjiv Goenka reaction after KL Rahul and Rishabh Pant century is viral

पंत की सेंचुरी के बाद मीम बने संजीव गोयनका का रिएक्शन आया, राहुल पर भी बोले

LSG के ऑनर Sanjiv Goenka ने Rishabh Pant और KL Rahul की सेंचुरी को लेकर उनकी खूब तारीफ की है. Leeds Test की दूसरी इनिंग में दोनों ही प्लेयर्स ने सेंचुरी लगाकर टीम इंडिया को मुश्किलों से उबारा था.

Advertisement
Rishabh Pant, KL Rahul, Leeds Test, Lucknow Super Giants
राहुल और पंत ने दूसरी इनिंग में की थी 195 रनों की पार्टनरश‍िप की थी. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
24 जून 2025 (Updated: 24 जून 2025, 08:23 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के ऑनर संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और केएल राहुल (KL Rahul) की सेंचुरी को लेकर उनकी खूब तारीफ की है. हेडिंग्ले टेस्ट (Leeds Test) की दूसरी इनिंग में दोनों ही प्लेयर्स ने सेंचुरी लगाकर टीम इंडिया को मुश्किलों से उबारा था. चौथे विकेट के लिए दोनों ही बैटर्स ने 195 रनों की पार्टनरशिप की थी. राहुल ने 202 बॉल्स में सेंचुरी पूरी की थी, जबकि पंत ने 130 बॉल्स पर अपनी सेंचुरी पूरी की थी.

गोयनका ने क्या लिखा?

दरअसल, केएल राहुल 2022 से 2024 तक तीन सीजन IPL में लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान थे. वहीं, इस सीजन संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत को रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम का कप्तान बनाया था. ये सीजन पंत के लिए बहुत खास नहीं रहा. हालांकि, अंतिम लीग मैच में उन्होंने सेंचुरी लगाकर सीजन का अंत अच्छी तरीके से किया था. अब लीड्स टेस्ट में दोनों ही प्लेयर्स की दमदार इनिंग के बाद संजीव गोयनका ने एक्स पर लिखा, 

2 गुड! ऋषभ पंत की बैक टू बैक सेंचुरी. आक्रामक, साहसी और शानदार. दोनों इनिंग में सेंचुरी लगाने वाला इतिहास का सिर्फ दूसरा विकेटकीपर. राहुल को भी उनकी सेंचुरी के लिए बधाई.

ये भी पढ़ें : इंग्लैंड पहुंचे तिलक ने जो कहा, साई सुदर्शन और करुण नायर को ध्यान से सुनना चाहिए!

पंत ने जहां दोनों ही इनिंग में सेंचुरी लगाई. राहुल ने इस सेंचुरी के साथ SENA कंट्री में अपनी छठी सेंचुरी पूरी कर ली. पंत ने पहली इनिंग में 134, जबकि दूसरी इनिंग में 118 रनों की पारी खेली. वहीं, राहुल ने दूसरी इनिंग में 137 रन बनाए.

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, दिन के आखिरी दिन इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 21 रन से आगे खेलना शुरू किया. खबर लिखे जाने तक 45 ओवर में इंग्लैंड ने दो विकेट पर 211 रन बना लिए हैं. बेन डकेट 119 और जो रूट 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने दोनों सफलताएं हासिल की हैं.

वीडियो: इंग्लैंड टेस्ट में केएल राहुल का कमाल, अपने नाम किया ये रिकॉर्ड

Advertisement