रोहित ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया, सालों तक कोई भारतीय क्रिकेटर वहां पहुंच नहीं पाएगा!
टीम इंडिया के ओपनर Rohit Sharma ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 20 हजार रन पूरे कर लिए हैं. Sachin Tendulkar, Virat Kohli और Rahul Dravid के बाद वह ऐसा करने वाले चौथे इंडियन बैटर बन गए.
.webp?width=210)
टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 20 हजार रन पूरे कर लिए हैं. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), विराट कोहली (Virat Kohli) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद वह ऐसा करने वाले चौथे इंडियन बैटर बन गए. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी विशाखापत्तनम वनडे में 27 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने मैच के दौरान 75 रन बनाए. इससे पहले, रोहित शर्मा ने इसी सीरीज के पहले वनडे मैच में सर्वाधिक ODI छक्कों का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. उन्होंने शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि अपने नाम की थी. अब वह भारत के लिए 20 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले वह चौथे बैटर बन गए हैं.
भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन
सचिन तेंदुलकर- 34357 रन
विराट कोहली- 27910 रन*
राहुल द्रविड़- 24208 रन
रोहित शर्मा- 20000* रन
सौरव गांगुली- 18575 रन
रोहित शर्मा टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके हैं. वह अब सिर्फ ODI खेलते हैं. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड 5 शतक और 32 अर्धशतक के साथ 159 मैचों में 4231 रन बनाए थे. वहीं, हिटमैन ने टेस्ट में 67 मैचों की 116 पारियों में 4301 रन बनाए थे. उनके नाम टेस्ट में 12 शतक और 18 अर्धशतक थे. वनडे में अभी तक रोहित शर्मा ने 279 मैचों की 271 पारियों में 11468 रन बनाए हैं, इनमें 33 सेंचुरी और 60 हाफ सेंचुरी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : डिकॉक ने तोड़े 'विराट' रिकॉर्ड्स, जयसूर्या, संगकारा, गिलक्रिस्ट सब रह गए पीछे
2007 में किया था डेब्यूरोहित शर्मा ने ODI में 23 जून 2007 को आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. शुरुआती दिनों में वह मिडिल ऑर्डर में खेलते थे. उनका वनडे करियर भी 2013 तक बहुत अच्छा नहीं रहा था. 86 वनडे के बाद भी जब वो बहुत छाप नहीं छोड़ पा रहे थे तब तत्कालीन कप्तान एमएस धोनी ने उन्हें 2013 में ओपन करने के लिए भेजा. उनका ये दांव काम कर गया. धीरे-धीरे रोहित ने अपनी लय ढूंढ़ ली और ODI इतिहास के सबसे खतरनाक ओपनर्स में से एक बन गए. वो दुनिया के एकमात्र बैटर हैं, जिन्होंने ODI में 3 डबल सेंचुरी लगाई हैं. उनकी सबसे जबरदस्त पारी 2014 में श्रीलंका के खिलाफ आई थी. वहां उन्होंने 264 रन बनाकर इतिहास रच दिया था. ये अब तक ODI में सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर है.
रोहित शर्मा का असली टैलेंट बड़े टूर्नामेंट्स में सामने आया. 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप में रोहित पहले प्लेयर बन गए, जिन्होंने एक वर्ल्ड कप में 5 सेंचुरी लगा दी. वह टूर्नामेंट के सबसे लीडिंग रन स्कोरर भी रहे. 2023 वर्ल्ड कप के दौरान अपनी अगुवाई में उन्होंने वाइट बॉल क्रिकेट में बैटिंग का एक नया निडर अंदाज दिखाया. हालांकि, वह वर्ल्ड कप फाइनल में टीम को चैंपियन नहीं बना सके. लेकिन, इसके बाद उन्होंने अपनी अगुवाई में 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम को चैंपियन बनवाया.
वीडियो: रोहित-विराट के लिए बीसीसीआई ने गंभीर और अगरकर के साथ की मीटिंग?

.webp?width=60)

