The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Yashasvi Jaiswal dropped 4 catches in Leeds Test: social media viral observation

जायसवाल का लीड्स टेस्ट शतक किसी काम का नहीं था, यकीन नहीं तो ये आंकड़ा देखिये

Yashasvi Jaiswal ने Leeds Test की पहली इनिंग में 101 रन बनाए थे. हालांकि, इसके बाद उन्होंने पहली इनिंग में तीन और दूसरी इनिंग में एक कैच ड्रॉप किया था. इसे लेकर जो आंकड़ा सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा, वो देखने लायक है.

Advertisement
Yashasvi Jaiswal Catch Drop, Leeds Test, Anderson Tendulkar Trophy, Ben Duckett,
यशस्वी जायसवाल ने लीड्स टेस्ट की दोनों इनिंग में छोड़े कुल 4 कैच. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
25 जून 2025 (Updated: 25 जून 2025, 04:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लीड्स टेस्ट (Leeds Test) यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के लिए कैसा रहा ये बताने की जरूरत नहीं. बल्ले से रन निकले, लेकिन वो भी पहली इनिंग में. हालांकि, उन्होंने कई कैच भी ड्रॉप किए. इसका रिजल्ट हमारे सामने है. जिन प्लेयर्स का कैच उन्होंने ड्रॉप किया. उन्होंने ही इंग्लैंड के लिए मैच जिताऊ रन बनाए. कुल मिलाकर ये कह सकते हैं उनका शतक बेकार ही गया. ऐसा हम नहीं कह रहे, सोशल मीडिया पर वायरल ये आंकड़ा देख आप भी ये सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

यशस्वी के ये आंकड़ा देखने लायक है

दरअसल, पहली इनिंग में यशस्वी ने 101 रन बनाए थे. वहीं, फील्डिंग में उन्होंने बेन डकेट, ओली पोप और हैरी ब्रूक के कैच स्लिप/गली में ड्रॉप किए. यशस्वी ने जिस वक्त डकेट का कैच ड्रॉप किया, वो 15 रन पर थे. डकेट ने इसके बाद 62 रन बनाए. ओली पोप भी 62 रन पर ही थे, जब यशस्वी ने उनका कैच टपकाया. बाद में पोप ने 106 रन बना दिए. हैरी ब्रूक भी 83 रन पर थे, जब उन्हें यशस्वी ने तीसरा जीवनदान स्लिप में दिया. इससे पहले, शून्य पर बुमराह की नो बॉल के कारण और 46 पर ऋषभ पंत ने कैच ड्रॉप कर उन्हें जीवनदान दे दिया था. बाद में ब्रूक 99 बनाकर आउट हुए. 

ये भी पढ़ें : ऐसा लग रहा जैसे उन्हें समुद्र में धक्का दे दिया... गंभीर ने हार के बाद शुभमन पर बड़ी बात बोल दी

यशस्वी के लिए दूसरी इनिंग बैट से भी अच्छी नहीं रही. वो 4 रन ही बना सके. हालांकि, फील्डिंग में उनका साधारण प्रदर्शन जारी रहा. स्लिप में तीन कैच ड्रॉप के बाद दूसरी इनिंग में भी बेन डकेट को उन्होंने जीवनदान दे दिया. डकेट 97 रन पर थे, जब यशस्वी ने डीप मिडविकेट पर उनका कैच गिराया. ये कैच थोड़ा मुश्किल था, लेकिन यशस्वी आराम से बॉल तक पहुंच गए थे, लेकिन डाइव करने के दौरान गेंद उनके हाथ से निकल गई. नतीजा, प्लेयर ऑफ द मैच रहे बेन डकेट ने 149 रन बना दिए. अब हम अगर यशस्वी के दोनों इनिंग्स के रन जोड़ें तो ये 105 ही होंगे. वहीं, यशस्वी के कैच ड्रॉप के बाद प्लेयर्स ने कुल कितने रन बनाए वो देखें तो 160 रन होंगे.

INDvsENG: लीड्स टेस्ट में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, पहली इनिंग में यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और कप्तान शुभमन गिल की सेंचुरी के दम पर टीम इंडिया ने 471 रन बनाए थे. हालांकि, उन्हें सिर्फ 6 रन की बढ़त मिली. दूसरी इनिंग में टीम इंडिया ने पंत और केएल राहुल की सेंचुरी पर 364 रन बनाए. इंग्लैंड को 371 का टारगेट मिला, जिसे उसने अंतिम दिन के अंतिम सेशन में अचीव कर लिया. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में 2 जुलाई से खेला जाएगा. दोनों टीम अंतिम बार जब यहां भिड़ी थी, इंग्लैंड ने चौथी इनिंग में रिकॉर्ड 378 रन चेज कर मैच जीत लिया था.

वीडियो: यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड में पहले ही मैच में जड़ दी सेंचुरी, कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए

Advertisement