The Lallantop
Advertisement

मार्करम-बावुमा की हेरोइक इनिंग्स से साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद जीती ICC ट्रॉफी

साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को WTC फाइनल में 5 विकेट से रौंदकर 27 साल बाद ICC ट्रॉफी जीत ली है. एडन मार्करम और तेंबा बावुमा की 147 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने दूसरी इनिंग में 282 रन के टारगेट को आसानी से चेज कर लिया.

Advertisement
Temba Bavuma, Aiden Markram, WTC Final, Steve Smith, South Africa Champion, Australia vs South Africa, SA vs AUS, Pat Cummins, MItchell Starc
WTC फाइनल में मार्करम और बावुमा ने की 147 रनों की पार्टनरश‍िप. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
14 जून 2025 (Updated: 14 जून 2025, 08:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को WTC फाइनल में 5 विकेट से रौंदकर 27 साल बाद ICC ट्रॉफी जीत ली है. एडन मार्करम (136) और तेंबा बावुमा (66) की 147 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने दूसरी इनिंग में 282 रन के टारगेट को आसानी से चेज कर लिया. इससे पहले अंतिम बार साउथ अफ्रीका ने 1998 में ICC नॉकआउट कप (Champions Trophy) जीता था. लॉर्ड्स में हुए इस मुकाबले के असली नायक एडन मार्करम रहे, जिन्होंने दूसरी इनिंग के अंत तक एक छोर संभाले रखा. जब टीम को जीत के लिए सिर्फ 6 रन चाहिए थे, तब वह आउट हो गए. उनकी इस इनिंग को अब साउथ अफ्रीका क्र‍िकेट इतिहास की सबसे यादगार इनिंग के रूप में याद रखा जाएगा.  

अंत तक डटे रहे मार्करम

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल के तीसरे दिन वापसी करते हुए 73 रन पर 7 विकेट गंवाने के बावजूद 207 रन बना लिए थे. पहली पारी में मिली 74 रन की बढ़त के बाद टीम की कुल बढ़त भी 281 रनों की हो गई थी. लेकिन, पहली इनिंग में शून्य बनाने वाले एडन मार्करम भी ठान कर आए थे. जो अब तक टीम के लिए कोई बैटर नहीं कर सका है. वो मैं करके दिखाऊंगा. उन्होंने शुरुआत से ही एक छोर संभाल लिया. जब वो बैटिंग करने उतरे साउथ अफ्रीका को तीन सेशन  खेेेेलना था. लेकिन, वो हड़बड़ाए नहीं. रेयान रिकल्टन 6 रन ही जोड़ सके. मुुुुल्डर ने कुछ देर उनका साथ दिया. लेकिन, वो भी 27 रन बनाकर आउट हो गए. अब टीम को एक लंबी पार्टनरशि‍प की जरूरत थी. कप्तान बावुमा क्रीज पर उतरे. हालांकि, जब वो दो रन पर ही थे. उन्होंने स्लि‍प में खड़े स्म‍िथ को आसान कैच का मौका दे दिया. लेकिन, स्म‍िथ तैयार नहीं थे. उन्होंने कैच ड्रॉप कर दिया. बावुमा ने इसके बाद कोई मौका नहीं दिया. उन्होंने मार्करम के साथ 143 रन की पार्टनरश‍िप कर मैच में साउथ अफ्रीका की वापसी करा दी. मार्करम ने इस दौरान अपनी सेंचुरी, और बावुमा ने हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. तीसरे दिन स्टंप्स तक दक्ष‍िण अफ्रीका ने 213 रन बना लिए. चौथे दिन का खेल जब शुरू हुआ तब भी साउथ अफ्रीका को 69 रन की दरकार थी. टीम ने बावुमा का विकेट बहुत जल्द गंवा दिया. लेकिन, मार्करम नहीं हड़बड़ाए. वह अंत तक डटे रहे. जब टीम को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे. मार्करम हेड को कैच थमा बैठे. हालांंकि, वेरेने ने अंत में चौका लगाकर साउथ अफ्रीका को 27 साल बाद चैंपियन बना दिया. 

ये भी पढ़ें : बावुमा ने किया ऑस्ट्रेलिया को परेशान, पर 'घटियापंती' के लिए पाकिस्तानी टीम की भद्द पिट गई!

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने बॉलिंग चुनी. कगिसो रबाडा के फाइफर के कारण ऑस्ट्रेलिया 212 रन पर ही सिमट गई. लेकिन, कप्तान पैट कमिंस ने 6 विकेेट लेकर साउथ अफ्रीका को 138 पर ही रोक दिया. दूसरी इनिंग में फि‍र रबाडा ने 4 विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया को 207 पर ऑलआउट कर दिया. अब साउथ अफ्रीका को 282 रनों का टारगेट मिला. लेकिन, मार्करम और कप्तान बावुमा ने समझदारी भरी बैटिंग कर टीम को टारगेट के करीब पहुंचाया. और साउथ अफ्रीका ने 5 विकेेट से ये मैच अपने नाम कर लिया.

वीडियो: WTC फाइनल के दूसरे दिन पैट कमिंस ने 6 विकेट लेकर ये इतिहास रचा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement