The Lallantop
Advertisement

बावुमा ने किया ऑस्ट्रेलिया को परेशान, पर 'घटियापंती' के लिए पाकिस्तानी टीम की भद्द पिट गई!

WTC फाइनल में Temba Bavuma ने हैम्सट्रिंग में खिंचाव के बावजूद 65 रन जड़ दिए हैं. वहीं, टीम के ओपनर Aiden Markram 102 रन बनाकर नाबाद हैं. हालांकि, इसी बीच अब एक पुराने मामले को लेकर Pakistani Cricket Team को खूब ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement
Temba Bavuma, Saud Shakeel, WTC Final, Aiden Markram, Kamran Ghulam, Matthew Britzkee, ICC, Knockout Cup, World Test Championship, Mohammad Rizwan, Salman Agha
टेंबा बावुमा ने हैम्सट्रिंग में इंजरी के बावजूद 65 रन बना लिए हैं. (फोटो-PTI/AP)
pic
सुकांत सौरभ
14 जून 2025 (Published: 02:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्रिकेटिंग वर्ल्ड में तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) और एडन मार्करम (Aiden Markram) की हेरोइक पार्टनरशिप की जमकर तारीफ हो रही है. लॉर्ड्स में चल रहे WTC फाइनल मुकाबले में तीसरे विकेट के लिए दोनों प्लेयर्स ने 143 रनों की पार्टनरशिप कर साउथ अफ्रीका को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. 282 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 2 विकेट पर 213 रन बना लिए हैं. अब टीम को जीत के लिए सिर्फ 69 रन की दरकार है. लेकिन, सबसे ज्यादा तारीफ चोटिल कप्तान तेम्बा बावुमा की हो रही है. जिन्होंने हैम्स्ट्रिंग में खिंचाव के बावजूद 65 रन जड़ दिए हैं. वहीं, टीम के ओपनर मार्करम 102 रन बनाकर नाबाद हैं. हालांकि, इसी बीच अब एक पुराने मामले को लेकर पाकिस्तानी टीम (Pakistani Cricket Team) को खूब ट्रोल किया जा रहा है. फैन्स उन्हें तेम्बा बावुमा से माफी मांगने तक कह रहे हैं.

क्या है मामला?

दरअसल, ये मामला फरवरी 2025 का है. जब पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ ट्राईनेशन सीरीज खेली थी. साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच चल रहे इस मैच में बावुमा 82 रन पर खेल रहे थे, जब वो रन आउट हुए. उनके साथ क्रीज पर मैथ्यू ब्रिट्जके भी मौजूद थे. 29वें ओवर में बावुमा ने ऑफ साइड में बॉल को पुश कर सिंगल चुराना चाहा. ब्रिट्जके ने शुरू में रिस्पॉन्ड भी किया. लेकिन, फिर वो वापस लौट गए. बावुमा तब तक आधी पिच क्रॉस कर चुके थे. जब तक वह मुड़े सऊद शकील ने बॉल कलेक्ट कर उसे स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट हिट कर दिया. बावुमा तब तक फ्रेम में भी नहीं थे. नतीजा, वो रन आउट हो गए और दोनों के बीच 119 रन की पार्टनरशिप टूट गई. हालांकि, इसके बाद जो हुआ वो काफी बुरा था. कमरान गुलाम दौड़कर आए और बावुमा के आगे खड़े हो गए. हाथों से इशारा कर उन्हें सेंड ऑफ देने लगे. इसके बाद सलमान आगा और सऊद शकील भी उनके साथ जुड़ गए. इसके कारण बावुमा को थोड़े देर वहीं रुकना पड़ गया. बाद में अंपायर ने इस वाइल्ड सेलिब्रेशन के लिए कप्तान रिजवान को बुलाकर समझाया.

ये भी पढ़ें : WTC फाइनल में स्मिथ की बड़ी चूक, न कैच पकड़ा, न उंगली बची...अब हार तय?

सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा पाकिस्तान

हालांकि, ये मामला चार महीने पहले का है. लेकिन, फैन्स अब तक इसे नहीं भुले हैं. बावुमा की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक इनिंग के बाद फिर से इस मामले का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर शेयर किया जा रहा है. साथ ही फैन्स पाकिस्तानी टीम को इस घटनाक्रम के लिए माफी मांगने की बात कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 

पाकिस्तान टीम माफी मांगे अब. आपने उस दिन GOAT (Greatest of All Time) का अपमान किया था. 

वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 

पाकिस्तान का डाउनफॉल उस दिन शुरू हो गया था, जब से उन्होंने द लॉर्ड, मिस्टर तेम्बा का अपमान किया था. 

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 

और इसी मोमेंट पर उन्होंने डिसाइड किया वो WTC जीतेंगे.

WTC फाइनल मुकाबले में जीत से साउथ अफ्रीका अब 69 रन ही दूर है. साउथ अफ्रीका ने अंतिम बार 1998 में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. जो तब आईसीसी नॉकआउट कप के नाम से जानी जाती थी. ऐसे में तेम्बा बावुमा के नेतृत्व वाली टीम के पास इतिहास रचने का पूरा मौका है. 

वीडियो: जेम्स एंडरसन ने WTC फाइनल से एक दिन पहले साउथ अफ्रीकी टीम पर बड़ी बात कह दी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement