The Lallantop
Advertisement

ये वाली पिच तो पूरी तरह...शार्दुल ठाकुर ने WTC Final की ओवल पिच पर किया बड़ा खुलासा

ओवल में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC Final खेला जा रहा है. और इस फाइनल में इस्तेमाल हुई पिच पर अब शार्दुल ने बड़ा दावा किया है.

Advertisement
Oval Pitch is under prepared said Shardul Thakur
शार्दुल की मानें तो ओवल की पिच पूरी तरह से तैयार नहीं थी (एपी फोटो)
10 जून 2023 (Updated: 10 जून 2023, 21:59 IST)
Updated: 10 जून 2023 21:59 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शार्दुल ठाकुर. ओवल में WTC Final 2023 खेल रही टीम इंडिया के स्टार. शार्दुल ने मैच के तीसरे दिन के बाद कहा कि पिच पूरी तरह से तैयार नहीं थी. उन्होंने कहा कि सितंबर 2021 में हमने जैसी पिच पर खेला था, ये उससे पूरी तरह से अलग है. बता दें कि भारत ने उस टेस्ट को 157 रन से जीता था. शार्दुल ने इसकी दोनों पारियों में हाफ सेंचुरी मारी थी.

शार्दुल ने तीसरे दिन के खेल के बाद कहा,

'पिच निश्चित तौर पर अलग है. पिछली बार हम खेले थे तो पिच से थोड़ी हैल्प थी और सभी को पता है कि इंग्लैंड में अलग बादल हैं तो गेंद मूव करेगी. पिछली बार गेम जैसे-जैसे आगे बढ़ा था और टीम्स ने रोलर चलवाने शुरू किए थे, पिच फ्लैट होती गई थी.

लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं है. मुझे लगा कि यह पूरी तरह से तैयार नहीं थी. जैसा कि हमने कल और आज भी देखा, कि गेंद कभी उठ रही थी तो कभी नहीं.'

बताते चलें कि इस पिच पर एक एंड से लेंथ वाली गेंदें अजीब तरह से उठ रही हैं. और ऑस्ट्रेलियन पेसर्स ने इसका खूब फायदा उठाया. शार्दुल ने इस पर कहा,

'अगर हम कल का खेल भी देखें, पिच थोड़ी सी बदली थी. गेंद हार्ड थी और लेंथ से अजब तरीके से उछल रही थी. छह विकेट गिरने के बाद, बोर्ड पर ज्यादा रन नहीं थे, हम लोग अंडर प्रेशर थे, तो आप कह सकते हैं कि यह मेरे द्वारा खेला गया सबसे कठिन एक घंटा था.

लेकिन यही तो टेस्ट क्रिकेट है. एक एरिया है जहां से गेंद ऊपर आ रही है, क्रैक के आसपास थोड़ी घास है और लेंथ ऐसी रहती है कि बल्लेबाज के लिए उसे छोड़ना आसान नहीं होता.

आपको खेलना ही पड़ता है. इस एरिया में बल्लेबाज तुरंत देखकर गेंद को छोड़ नहीं सकता. आपको इसे खेलना ही होता है. और अगर ये वहां से बाउंस हो जाए, तो गुड लक. दूसरे एंड से भी यह उछल रही थी. लेकिन थोड़ा पीछे से, इसलिए बल्लेबाजों को एडजस्ट करने में वक्त लग रहा था.'

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 469 के जवाब में भारत ने 296 रन बनाए. और टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर का बड़ा हाथ रहा. रहाणे ने 89 और ठाकुर ने 51 रन बनाए. रहाणे की तारीफ करते हुए शार्दुल बोले,

'अजिंक्य दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में रन बनाए हैं. ऐसा नहीं था कि वह ड्रॉप होने से पहले खराब बैटिंग कर रहे थे, बस उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे थे. आज भी उन्होंने बैटिंग के वक्त इंग्लिश कंडिशंस में बैटिंग के अपने पूरे अनुभव का इस्तेमाल किया.'

भारत की पहली पारी में रहाणे और शार्दुल ने 109 रन की पार्टनरशिप की थी. यह इस पारी में भारत की सबसे बड़ी पार्टनरशिप थी.

वीडियो: 'पालघरचा राजा' शार्दुल, मुंबई से निकलकर ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड तक को धूल चटाने का सफर

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement