पहलवान अंतिम पंघाल को ओलंपिक से क्यों किया गया बाहर?
Paris Olympics 2024: फ्रेंच अथॉरिटीज़ के मुताबिक अंतिम पंघाल ने अपना आईडी कार्ड अपनी बहन को देकर उसकी Olympics खेलगांव में गलत तरीके से एंट्री कराई.
Advertisement
भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल (Antim Panghal) की पेरिस ओलंपिक गांव की मान्यता को रद्द कर दिया गया है और उन्हें पेरिस छोड़ने का आदेश दिया गया है. इसके पीछे की वजह उनकी बहन हैं, जिनको सेक्योरिटी अधिकारियों ने कैंपस में घुसने के लिए गलत तरीके से एक्रीडिटेशन कार्ड इस्तेमाल करते हुए पकड़ा था. अंतिम की बहन निशा पंघाल को पेरिस पुलिस ने उनके अपराध के लिए कुछ वक्त के लिए हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के हस्तक्षेप पर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. हालांकि, इस घटना के बाद IOA ने अंतिम को अपने कोच, भाई और बहन के साथ पेरिस छोड़ने का निर्देश दिया है.