दिल्ली के तुर्कमान गेट पर तनाव बढ़ने के बाद एक आदमी को हिरासत में लिया गया. यहतनाव फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास MCD के बड़े डिमोलिशन ड्राइव के बाद हुआ. नवंबर2025 के हाई कोर्ट के आदेश के तहत इस ऑपरेशन में रामलीला मैदान इलाके में 38,940स्क्वायर फीट के अवैध ढांचों को हटाने के लिए 17 बुलडोजर लगाए गए थे. 7 जनवरी कोहालात हिंसक हो गए जब प्रदर्शनकारियों ने पत्थर फेंके.ज्यादा जानने के लिए पूरावीडियो देखें.