The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Womens world cup south africa in finals laura wolvaardt scores majestic ton to take proper revenge against England

महिला वर्ल्ड कप : साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल में, कप्तान वोलवॉर्ट ने इंग्लैंड को बहुत गंदा धोया

साउथ अफ्रीकी टीम ने वीमेंस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. इस दौरान कप्तान Laura Wolvaardt ने 169 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली. अब 2 नवंबर को फाइनल में उनका सामना IndvsAus के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.

Advertisement
Laura Wolvaardt, SAWvsENGW, Marizane Kapp
साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोलवॉर्ट ने 169 रनों की खेली पारी. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
29 अक्तूबर 2025 (Published: 10:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कप्तान लॉरा वोलवार्ट (Laura Wolvaardt) की रिकॉर्ड सेंचुरी के दम पर साउथ अफ्रीका पहली बार वीमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया है. साउथ अफ्रीकी टीम ने गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में हुए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 125 रनों से मात दी. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने कप्तान लॉरा वोलवॉर्ट की 143 बॉल्स में 169 रनों की रिकॉर्ड पारी के दम पर 50 ओवर में 7 विकेट पर 319 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लिश टीम 42.3 ओवर में 194 रन पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान मारिजाने कैप (Marizane Kapp) ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए.

वोलवॉर्ट की रिकॉर्ड पारी

साउथ अफ्रीका की दोनों ओपनर लॉरा वोलवाॅर्ट (169) और तजमिन ब्र‍ि‍ट्स (45) ने पहले विकेट के लिए 116 रन की पार्टनरश‍िप कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. इसके बाद लगातार दो विकेट गंवाने से टीम की रफ्तार घटी, पर ऑलराउंडर मारिजाने कैप (42) ने कप्तान वोलवॉर्ट के साथ टीम को अच्छी स्थि‍ति में पहुंचा दिया. इन दोनों के आउट होने के बाद क्लो ट्रायोन और नादिन डिक्लर्क ने अंतिम ओवरों में हाथ खोले और टीम को 319 तक पहुंचा दिया. वोलवॉर्ट ने इसी के साथ बतौर कप्तान वर्ल्ड कप इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर बना दिया. इस लिस्ट में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान बेलिंडा क्लार्क हैं. उन्होंने ये रिकॉर्ड 1997 में भारत में ही हुए वीमेंस वर्ल्ड कप में डेनमार्क के ख‍िलाफ मुंबई में बनाया था. क्लार्क ने तब 155 बॉल्स में नाबाद 229 रनों की पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें : मोहम्मद रिजवान की PCB से खुली बगावत, कप्तानी से हटाने का बदला ले लिया

कैप की शानदार बॉलिंग

शानदार बैटिंग के बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने बॉलिंग में भी बहुत पॉजिटिव शुरुआत की. वहीं, टारगेट को चेज करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत बहुत साधारण रही. टीम ने पहले ही ओवर में एमी जोंस और पूर्व कप्तान हीथर नाइट का विकेट गंवा दिया. कैप ने दोनों ही बैटर को बोल्ड कर दिया. पहला ओवर मेडन रहने के बाद इंग्ल‍िश टीम का खाता भी वाइड के साथ खुला, लेकिन बल्ले से पहला रन आने से पहले टीम ने तीसरा विकेट भी गंवा दिया. खाका ने ब्यूमॉन्ट को कॉट बिहाइंड करा दिया. इसके बाद कप्तान नताली साइवर ब्रंट (64) और एलिस कैप्सी (50) ने चौथे विकेट के लिए 107 रन जोड़े. लेकिन, जैसी ही दोनों आउट हुईं लगातार विकेट गिरने के कारण पूरी इंग्लि‍श पारी 42.3 ओवर में 194 रन पर सिमट गई. इस दौरान कैप ने आधी इंग्लिश टीम को पवेलियन की राह दिखा दी. वहीं, डिक्लर्क को दो सफलताएं मिलीं.  

भारत के पास भी बड़ा मौका

साउथ अफ्रीका ने इसी के साथ ग्रुप स्टेज का बदला भी पूरा कर लिया. इससे पहले, ग्रुप स्टेज मैच में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से रौंद दिया था. लेकिन, इस बार साउथ अफ्रीका ने ऐसा बदला लिया कि वो कभी भूल नहीं सकेंगे. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने पहली बार वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली. इससे पहले, साउथ अफ्रीकी टीम ने कई बार सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, पर हर बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन, इस बार टीम 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में फाइनल खेलने के लिए तैयार है. अगर टीम इंडिया ने 30 अक्टूबर को दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया तो ये जरूर तय हो जाएगा कि इस बार कोई नई टीम चैंपियन बनेगी. 

वीडियो: महिला वन डे वर्ल्ड कप में स्मृति मंधाना का शानदार प्रदर्शन, विराट कोहली का कौन सा रिकॉर्ड तोडा?

Advertisement

Advertisement

()