The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Mohammad Rizwan open revolt against PCB took revenge for removing captaincy

मोहम्मद रिजवान की PCB से खुली बगावत, कप्तानी से हटाने का बदला ले लिया

पाकिस्तान के अनुभवी बैटर Mohammad Rizwan अब PCB से ही बगावत पर उतर आए हैं. PCB ने हाल ही में अगले महीने साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए उन्हें हटाकर Shaheen Shah Afridi को कप्तान बना दिया है.

Advertisement
Mohammad Rizwan, Shaheen Shah Afridi, PCB
मोहम्मद रिजवान को साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ वनडे में कप्तानी से PCB हटाया. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
29 अक्तूबर 2025 (Published: 09:21 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान के बैटर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) अपनी बेइज्जती बर्दाश्त नहीं कर सके. हाल ही में वनडे टीम की कमान छीनने पर रिजवान बगावत पर उतर आए हैं. उन्होंने इसका बदला निकालने के लिए पीसीबी को एक बड़ा झटका दे दिया है. रिजवान ने बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से ही मना कर दिया है. दरअसल, बोर्ड ने उन्हें कप्तानी से हटाने के बाद नए कॉन्ट्रैक्ट में डिमोट भी कर दिया है. ये बात रिजवान को रास नहीं आई है. इसके लिए उन्होंने बोर्ड से स्पष्ट रूप से कह दिया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाएंगी, वह कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं करेंगे.

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हुआ डिमोशन

एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, उन्होंने PCB से जुड़े एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया है कि रिजवान एकमात्र प्लेयर हैं, जिन्होंने ऐसा किया है. दरअसल, इस बार PCB ने 30 प्लेयर्स को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया है. हालांकि, ये पहली बार है जब उन्होंने किसी भी प्लेयर को ए ग्रेड में नहीं रखा है. इससे पहले, इस ग्रेड में मोहम्मद रिजवान के अलावा बाबर आजम और वनडे के नए कप्तान शाहीन शाह अफरीदी शामिल होते थे. लेकिन, इस बोर्ड ने किसी भी प्लेयर को ए ग्रेड में नहीं रखा है. बोर्ड ए ग्रेड को हटा कर खिलाड़ियों को यह स्पष्ट संदेश देना चाहता है कि वह पिछले एक साल में उनके प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं है. बोर्ड ने इस बार इन तीनों अनुभवी खिलाड़ियों सहित 10 खिलाड़ियों को ग्रेड बी में रखा है.

ये भी पढ़ें : 'मुझे विलेन बना दिया...', किस बात पर भड़क गए मोहम्मद शमी?

रिजवान ने ये मांगें रखी हैं

रिजवान ने हालांकि हाल ही में बोर्ड को स्पष्ट कर दिया था कि वह इस कॉन्ट्रैक्ट पर तभी साइन करेंगे जब बोर्ड उनकी कुछ शिकायतों का समाधान करेगा. सूत्र ने कहा कि रिजवान की ये मांगें उन्हें वनडे टीम के कप्तान पद से हटाए जाने के बाद की गई है. रिजवान ने बोर्ड से उन्हें और अन्य सीनियर प्लेयर्स को पहले की तरह ए ग्रेड में रखने का अनुरोध किया. साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि किसी को भी कप्तान नियुक्त करते समय बोर्ड को उसे अपनी प्लान को पूरा करने के लिए एक स्पष्ट कार्यकाल और समय देना चाहिए. रिजवान को दिसंबर 2024 के बाद से पाकिस्तान की टी20 टीम में नहीं चुना गया है.

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए छिनी कप्तानी

PCB ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए शाहीन शाह अफरीदी को टीम का कप्तान बनाया है. पिछले साल अक्टूबर में बाबर आजम के इस्तीफे के बाद रिजवान को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था. PCB ने बताया था कि शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाने का फैसला इस्लामाबाद में हुई बैठक में लिया गया. इस बैठक में नेशनल सलेक्टर्स, एडवाइजर्स और लीमिटेड ओवर टीम के हेड कोच माइक हेसन शामिल थे. इस सीरीज के लिए रिजवान को हटाने का कोई साफ कारण नहीं बताया गया. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज जीतीं. हालांकि, इसके बाद टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था.

वीडियो: PCB ने रिजवान को हटाकर शाहीन अफरीदी को बनाया कप्तान, राशिद लतीफ़ ने क्या आरोप लगाए?

Advertisement

Advertisement

()