The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Rishabh Pant makes unique record in test cricket Sehwag and Rohit both remained behind

पंत ने टेस्ट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, सहवाग-रोहित सब रह गए पीछे

कोलकाता टेस्ट में भारतीय विकेटकीपर बैटर Rishabh Pant ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इसी के साथ उन्होंने Virendra Sehwag और Rohit Sharma को भी पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
Rishabh Pant, Kolkata Test, Virendra Sehwag
ऋषभ पंत ने कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन बैटिंग करते हुए एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
15 नवंबर 2025 (Published: 12:10 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टेस्ट में बैटिंग करते देखना भी एक शानदार अनुभव है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि पंत कभी भी डर कर नहीं खेलते. कई बार इसी कारण से उनकी आलोचना भी होती है. लेकिन, सब दीवाने भी पंत के इसी अंदाज के हैं. कोलकाता टेस्ट में एक बार फिर वह अपने उसी अंदाज़ में नज़र आए. लेकिन, सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने इस दौरान एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. इस मामले में उन्होंने वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सबको पीछे छोड़ दिया है.

पंत ने क्या रिकॉर्ड बनाया?

दरअसल, ऋषभ पंत ने कोलकाता टेस्ट की पहली इनिंग में 27 रन बनाए. हालांकि, इस दौरान उन्होंने पूरा आक्रामक रुख अपनाया. महज 24 गेंदोें की इस पारी में पंत ने 2 चौके और इतने ही छक्के लगा दिए. लेकिन, पहले ही छक्के के साथ उन्होंने एक नया कीर्ति‍मान रच दिया. वो बतौर इंडियन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बैटर बन गए हैं. उन्होंने केशव महाराज की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें : बुमराह हुए गुमराह, बावुमा को 'बौना' कह दिया, साउथ अफ्रीका ने क्या कहा?

इससे पहले, इंग्लैंड दौरे पर ही उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के 90 छक्कों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी. अब इस मैच की पहली इनिंग में दो छक्कों के साथ पंत के 92 छक्के हो गए हैं. इस मामले में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 88 छक्के लगाए हैं. हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में नंबर एक पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स हैं, जिन्होंने 136 छक्के लगाए हैं.  

मैच में क्या हुआ?

वहीं, मैच की बात करें तो, दूसरे दिन का पहला सेशन टीम इंडिया के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा. पहले घंटे में केएल राहुल और वॉश‍िंगटन सुंदर दोनों ने शानदार बैटिंग की. लेकिन, ड्र‍िंक्स ब्रेक के बाद कप्तान बावुमा दोनों तरफ से स्पिन लेकर आ गए. उनका ये दांव काम कर गया और साइमन हार्मर ने पहले ही ओवर में वॉश‍िंगटन सुंदर को अपना श‍िकार बना लिया.

राहुल भी सेट हो चुके थे, लेकिन सुंदर की तरह ही वो भी स्लिप में मार्करम के हाथों लपके गए. उन्हें केशव महाराज ने अपनी फिरकी में उन्हें फंसा लिया. कप्तान शुभमन गिल ने आते के साथ स्पिन को अनसेटल करने के लिए चौका लगाया, पर उनके गर्दन में ख‍िंचाव आ गया. इसके बाद वो रिटायर्ड हर्ट हो गए. उनके बाद आए उपकप्तान पंत भी कॉर्बि‍न बॉश की शॉर्ट पिच बॉल पर हुक करने की कोश‍िश में कीपर वेरेने को कैच थमा बैठे. लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 138 रन बना लिए हैं. ध्रुव जुरेल 5 और रवींद्र जडेजा 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

वीडियो: India Vs South Africa: लंच के पहले खिलाड़ियों को मिलेगा टी ब्रेक, वजह क्या है?

Advertisement

Advertisement

()