The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Why Shubman Gill is at risk of fine demerit point black socks ind vs eng leeds test

लीड्स में शतक मारने के बाद बढ़ी कप्तान गिल की मुश्किलें, लग सकता है जुर्माना!

Shubman Gill बतौर कप्तान पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इस मैच में उनसे ऐसी गलती हुई है, जिसके कारण ICC उन्हें सजा दे सकता है.

Advertisement
Shubman gill, cricket news, icc
शुभमन गिल लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 147 रन बनाकर आउट हुए. (Photo-AP)
pic
रिया कसाना
21 जून 2025 (Updated: 21 जून 2025, 06:10 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Tendulkar Anderson Trophy) की शुरुआत शानदार रही. बतौर टेस्ट पहली ही पारी में उन्होंने शतक लगाया. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ मजबूत साझेदारी के दम पर उन्होंने टीम को भी अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया. हालांकि इन सब के बीच शुभमन गिल (Shubman Gill) मुश्किल में फंस गए है. अब ICC उन्हें सजा सुना सकती है.

शुभमन गिल ने तोड़ा नियम

दरअसल, शुभमन गिल जब 20 जून को बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने काले रंग के मोजे पहने हुए थे. उन्हें इसकी अनुमति नहीं है. मई 2023 से ICC के Clothing and Equipment नियम लागू हुए  हैं. इन नियमों के मुताबिक टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियो को केवल सफेद, क्रीम और हल्के ग्रे रंग के मोजे पहनने की इजाजत है. वहीं वनडे में इन तीनों रंग के अलावा ट्राउजर के बेस रंग के मोजे पहनने की भी इजाजत है. किसी और रंग के मोजे पहनने पर खिलाड़ियों के लिए सजा का प्रावधान  है.

शुभमन गिल को मिलेगी क्या सजा?

अब मैच रेफरी ये तय करेंगे कि गिल की गलती किस लेवल की है. अगर इसे लेवल वन का ऑफेंस माना जाएगा तो गिल पर मैच फीस का 10 से 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जा सकता है. हालांकि अगर उन्होंने किसी मजबूरी में ऐसा किया और उस मजबूरी को वैध माना जाता है, तो वो जुर्माने से बच सकते हैं. लेकिन अगर रेफरी को ये लगता है कि गिल ने ऐसा जानबूझकर किया है तो जुर्माने के साथ-साथ उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें - पंत ने फिर से साबित किया टेस्ट में क्यों हैं वो 'सबसे बेस्ट', धोनी को पछाड़ ये रिकॉर्ड अपने नाम किया

दूसरे दिन गिल ने बदले मोजे

रिपोर्ट्स के मुताबिक हालांकि गिल ने मैच के दूसरे दिन अपनी गलती सुधारी और वो सफेद रंग के मोजे पहने नजर आएं. गिल 147 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में उन्होंने 19 चौके और एक छक्का लगाया. 

इस सीरीज को भारतीय क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है जिसमें गिल की कप्तानी वाली टीम दिग्गज विराट कोहली, रोहित शर्मा और स्पिनर  अश्विन के बिना खेल रही है. इसे बदलाव का कठिन दौर माना जा रहा है लेकिन इसकी शुरुआत शानदार रही है. टीम के युवा बल्लेबाजों ने पहले दिन जिस तरह की बल्लेबाजी की उसे भविष्य के लिए सकारात्मक संकेत माना जा रहा है. भारत की बल्लेबाजी देखते हुए इंग्लैंड के दिग्गज अपने कप्तान बेन स्टोक्स पर सवाल उठा रहे हैं.

वीडियो: साईं सुदर्शन की तरह 20 जून को ये क्रिकेटर कर चुके हैं डेब्यू, द्रविड़-कोहली के अलावा और कौन?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement