The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs ENG Rishabh pant hit another century in test Ben stokes

पंत ने फिर से साबित किया टेस्ट में क्यों हैं वो 'सबसे बेस्ट', धोनी को पछाड़ ये रिकॉर्ड अपने नाम किया

Rishabh Pant भी इंग्लैंड के बॉलर्स पर कहर बनकर टूटे हैं. पंत ने भी लीड्स टेस्ट मैच में अपनी सेंचुरी पूरी कर ली है. पंत ने 146 बॉल्स पर अपना शतक पूरा किया

Advertisement
IND vs AUS, Rishabh pant, Pant century
ऋषभ पंत ने बेहतरीन सेंचुरी लगाई (फोटो: AP)
pic
रविराज भारद्वाज
21 जून 2025 (Updated: 21 जून 2025, 05:10 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के बाद अब उपकप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी इंग्लैंड के बॉलर्स पर कहर बनकर टूटे हैं. Pant ने भी लीड्स टेस्ट मैच में अपनी सेंचुरी पूरी कर ली है. उन्होंने 146 बॉल्स पर अपना शतक पूरा किया. खास बात ये रही कि Pant ने Shoaib Bashir की बॉल पर सिक्स लगाकर अपना शतक पूरा किया. 

पंत की इस शतकीय पारी में 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. 

ये भी पढ़ें: पंत ने फिर से साबित किया टेस्ट में क्यों हैं वो 'सबसे बेस्ट', धोनी को पछाड़ ये रिकॉर्ड अपने नाम किया

इंग्लैंड की सरजमीं पर पंत की यह तीसरी सेंचुरी है.इससे पहले वो ओवल और बर्मिंघम में भी शतक लगा चुके हैं. उन्होंने इससे पहले 2018 में दी ओवल और 2022 में बर्मिंघम में शतक लगाया था. एक डेजिगनेटेड विकेटकीपर के तौर पर Pant टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ बन गए हैं. उनके नाम अब कुल सात शतक हो चुके हैं. पंत के सात में से पांच शतक विदेशी सरजमीं पर ही आए हैं. उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को पीछे छोड़ दिया है. धोनी के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 6 शतक हैं.  धोनी के नाम 90 टेस्ट मैच में छह शतक हैं. लेकिन पंत ने उन्हें पछाड़ने के लिए केवल 44 टेस्ट मैच ही लिए.

खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने चार विकेट के नुकसान पर 446 रन बना लिए हैं. पंत 129 और नायर बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं. कप्तान शुभमन गिल 147 रन की पारी खेलकर आउट हुए. उन्हें शोएब बशीर ने जोश टंग के हाथों कैच कराया. गिल ने 227 बॉल की इस पारी में 19 चौके और एक छक्का लगाया.

वीडियो: Bazball वाले बेन स्टोक्स को माइकल वॉन ने सही से हौंक दिया है!

Advertisement