जोकोविच अपनी 'सर्व' का कॉपीराइट क्यों चाहते हैं?
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी Novak Djokovic ने अपनी सर्विस पर कॉपीराइट चाहते हैं. जोकोविच मौजूदा समय में Australian Open में खेल रहे हैं. उन्होंने पहले राउंड में स्पेन के खिलाड़ी Pedro Martinez को सीधे सेटों में हराया था.

19 जनवरी को दुनिया के चौथे नंबर के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के पहले राउंड में उतरे. उनके सामने स्पेन के पेड्रो मार्टिनेज (Pedro Martinez) थे. सर्बियाई स्टार की तेजी के आगे स्पेन के खिलाड़ी टिक नहीं पाए. मैच में जोकोविच ने अपना दबदबा बनाए रखा. उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मार्टिनेज को सीधे सेटों में 6-3, 6-2, 6-2 से हराया. ऑस्ट्रेलियन ओपन में यह जोकोविच की 100वीं जीत थी. रोजर फेडरर (Roger Federer) के बाद वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में 100 मैच जीतने वाले दुनिया के दूसरे प्लेयर हैं. फेडरर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में 102 मैच जीते थे.
ये भी पढ़ें: रोहित-विराट का डिमोशन तय, बीसीसीआई हटा सकती है A+ कैटेगरी!
अल्कराज का क्या है नया सर्विस गेम?बीते साल यूएस ओपन के दौरान दुनिया के मौजूदा नंबर वन टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज ने जोकोविच और जैनिक सिनर को लगातार हराकर अपना छठा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था. उसके बाद अल्कराज अपनी सर्व को और बेहतर बनाते जा रहे हैं. दिलचस्प बात, अल्कराज की यह टेक्निक जोकविच से काफी मिलती-जुलती है. जिसके बाद सर्बियाई खिलाड़ी ने कहा था कि अब कॉपीराइट चेक करने का वक्त आ गया है. ऑस्ट्रेलियन ओपन में पेड्रो मार्टिनेज पर सीधे सेटों में जीत दर्ज करने के बाद नोवाक जोकोविच ने मजाक करते हुए कहा,
बीते साल अल्काराज को हरायामैंने जैसे ही देखा तो अल्कराज को मैसेज किया. मुझे कॉपीराइट्स पर बात करना है. जब मैंने उनको यहां देखा. मैंने कहा मुझे जीत के पर्सेंटेज पर बात करनी है. हर ऐस (Ace) पर मुझे ट्रिब्यूट की उम्मीद है. देखना है कि अल्कराज इस एग्रीमेंट पर टिके रहते हैं या नहीं.
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के क्वार्टर-फाइनल में जोकोविच का मुकाबला अल्कराज से हुआ. रॉड लेवर एरीना में चार सेट तक चले इस मुकाबले में जोकोविच ने स्पेन के खिलाड़ी को 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से हराया था. अगर इस साल दोनों खिलाड़ी फिर आमने-सामने होते हैं, तो उन्हें अपने खेल का रीयल एक्सपीरिएंस मिलेगा. हाल ही में अल्कराज ने अपनी बदली हुई सर्व के बारे में बात की. तब उन्होंने कहा था,
जोकोविच vs अल्कराज हेड टू हेडनए स्टाइल की सर्व को जोकोविच की समानता से नकारा नहीं जा सकता. बदले हुए स्टाइल ने लय को और बेहतर बनाया है. अब सर्व के इस मूवमेंट के साथ मुझे बहुत ही कम्फर्टेबल, स्मूथ, शांत और सुकून देने वाली रिदम महसूस होती है. इससे मुझे बेहतर सर्व करने में काफी मदद मिलती है. देखते हैं इस साल यह कैसा रहने वाला है.
जोकोविच और अल्कराज के बीच जब कभी मुकाबला होता है, तो कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. दोनों खिलाड़ियों के हेड-टू-हेड आंकड़ों की बात करें, तो अब तक इन दोनों के बीच 9 मैच खेले गए हैं. इनमें जोकोविच ने 5 और अल्कराज ने 4 मुकाबले जीते हैं.
वीडियो: संजय मांजरेकर विराट कोहली पर क्या बोल गए?

.webp?width=60)
