रोहित-विराट का डिमोशन तय, बीसीसीआई हटा सकती है A+ कैटेगरी!
अजित आगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली चयन समिति ने बीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल A+ को हटाने का प्रस्ताव दिया है. अगर इस कैटेगरी को हटाया गया तो विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का डिमोशन होना तय है. ए-प्लस कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को बीसीसीआई की तरफ से सालाना 7 करोड़ रूपये सैलरी में दिए जाते हैं.

बीसीसीआई (BCCI), यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जब 2025-2026 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा करेगा, तो उसमें बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. चीफ सेलेक्टर अजित आगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली चयनसमिति ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सबसे बड़ी कैटेगरी A+ को हटाने का प्रस्ताव दिया है. अगर ऐसा होता है, तो विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का डिमोशन होना तय है. मौजूदा समय में ये दोनों प्लेयर बीसीसीआई की टॉप कैटेगरी ए-प्लस में हैं. इस कैटेगरी में शामिल होने वाले क्रिकेटर्स को बीसीसीआई की तरफ से सालाना 7 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. अगर ए-प्लस कैटेगरी को हटा दिया गया तो सिर्फ 'A', 'B' और 'C' कैटेगरी बचेगी.
सिर्फ सुझाव हैयह सिर्फ सुझाव दिया गया है. बीसीसीआई को सीनियर मेन्स टीम का अभी कॉन्ट्रैक्ट फाइनल करना है. सूत्रों की मानें, तो सिलेक्शन कमिटी के प्रस्ताव पर बोर्ड की अगली एपेक्स काउंसिल मीटिंग में चर्चा की जाएगी. बीसीसीआई हर साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल करता है. इसके अलावा प्लेयर्स का डिमोशन और प्रमोशन भी किया जाता है.
ये भी पढ़ें: नागपुर में भारत का दबदबा, पहले T20I में आसान नहीं होगी न्यूजीलैंड की राह
कैटेगरी में बदलावअभी बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ए-प्लस, ए, बी और सी यानी चार कैटेगरी हैं. 'A+' कैटेगरी में आने वाले क्रिकेटर्स को बोर्ड की तरफ से सालाना 7 करोड़ रुपये सैलरी दी जाती है. 'A' कैटेगरी में शामिल प्लेयर्स को 5 करोड़, 'B' कैटेगरी में आने वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ जबकि 'C' कैटेगरी में शामिल प्लेयर्स को सालाना एक करोड़ रुपये दिए जाते हैं. इसके अलावा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों को कुछ एक्स्टॉ फायदे भी मिलते हैं. जैसे, पूरे साल का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का एक्सेस, इंजरी और रिहैबिलिटेशन के लिए मेडिकल सपोर्ट.
विराट-रोहित ए-प्लस कैटेगरी मेंफिलहाल, विराट और रोहित बीसीसीआई की 2024-2025 सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की 'ए-प्लस' कैटेगरी में हैं. इन दोनों के अलावा रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं. अगर यह कैटेगरी हटाई गई, तो 'ए', 'बी' और 'सी' कैटेगरी बचेगी. इन दोनों प्लयेर्स को फिर 'बी' कैटेगरी में रखा जाएगा. नियमों के मुताबिक, 'ए' कैटेगरी में उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है, जो तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं. विराट और रोहित टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में उनकी कैटेगरी में डिमोशन होना लाजिमी है.
बाकी कैटेगरी में शामिल क्रिकेटर्सबीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट 'ए' में 6 प्लेयर शामिल हैं. मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत. वहीं, 'बी' कैटेगरी में सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर हैं. जबिक, 'सी' कैटेगरी में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाशदीप, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा शामिल हैं.
वीडियो: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मीटिंग में क्या फैसला लिया गया?

.webp?width=60)
