भारत-पाकिस्तान फाइनल में खिलाड़ी होंगे, कोच होंगे, पर ये नहीं होंगे!
एशिया कप 2025 के फाइनल में एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष Mohsin Naqvi मौजूद होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वही विजेता को ट्रॉफी देने वाले हैं. वहीं, BCCI के अधिकारी इसमें मौजूद नहीं होंगे.
.webp?width=210)
भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप फाइनल मुकाबले में कुछ ही समय बचा है. इस हाईवोल्टेज मुकाबले के सारे टिकट बिक चुके हैं. दोनों देशों के कई फैंस इस मुकाबले का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं. भारतीय टीम को सपोर्ट करने वहां भारतीय फैंस तो होंगे, लेकिन BCCI के अधिकारी नहीं होंगे.
BCCI अधिकारी नहीं जाएंगे दुबईBCCI का कोई भी अधिकारी इस मुकाबले के लिए दुबई नहीं पहुंचा है. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड ने देश में लोगों के मूड और बायकॉट की डिमांड को देखते हुए ये फैसला किया था. साथ ही एक कारण BCCI की एजीएम भी है. 28 सितंबर को BCCI ने मुंबई में एनुअल जनरल मीटिंग की थी. इस मीटिंग में मिथुन मनहास को आधिकारिक तौर पर अध्यक्ष चुना गया. इस बैठक के लिए सचिव देवजीत सैकिया से लेकर IPL चैयरमेन अरुण धूमल समेत बोर्ड के तमाम अधिकारी मुंबई में मौजूद थे. यह बैठक दोपहर 12 बजे शुरू हुई थी. इसी कारण नए अधिकारियों का वहां जाना संभव नहीं है.
मोहसिन नकवी का नहीं करेंगे सामना?हालांकि, पूर्व अधिकारी मीटिंग खत्म करके महज मैच देखने के लिए वहां पहुंच सकते हैं. आपको बता दें कि बोर्ड के मौजूदा उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला एशियन क्रिकेट काउंसिल के एक्जक्यूटिव बोर्ड मेंबर भी हैं. वहीं, एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी वहां मौजूद होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वही विजेता को ट्रॉफी देने वाले हैं. ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि भारतीय टीम अगर मैच जीत जाती है तो क्या कप्तान सूर्यकुमार यादव नकवी से ट्रॉफी लेंगे या उनसे हाथ मिलाएंगे या नहीं. भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक किसी भी मैच में पाकिस्तानी टीम और उनके दल के किसी भी शख्स से हाथ नहीं मिलाया है. पहले ऐसी रिपोर्ट्स भी आईं थी कि टीम इंडिया नकवी के साथ स्टेज शेयर नहीं करेगी.
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान है कि मानता नहीं, फाइनल से पहले भी ICC के पास रोने पहुंच गया!
BCCI ने अभी तक नकवी को लेकर अपनी आधिकारिक स्थिति स्पष्ट नहीं की है. नकवी के कहने पर ही पीसीबी ने 14 सितंबर के मैच के बाद मैच रेफरी एंडी पायक्राॅफ्ट पर यह आरोप लगाया था कि उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को हाथ मिलाने से रोका. आईसीसी ने साफ तौर पर इसे खारिज कर दिया था. नकवी ने इसके साथ ही भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को फाइनल से बैन करने की मांग की थी. पीसीबी ने सूर्यकुमार यादव के राजनीतिक बयान देने को लेकर शिकायत की थी.
नकवी के भारत विरोधी पोस्टनकवी ने पिछले कुछ दिनों में दो बार ‘एक्स’ पर भारत विरोधी पोस्ट किया. इसमें उन्होंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के गोल के जश्न का पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने विमान दुर्घटना का इशारा किया था. यह वही इशारा है जिसे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 21 सितंबर को भारत के खिलाफ मैच में बार-बार किया था.
वीडियो: IND vs PAK फाइनल से पहले सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल