वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल. फै़न्स इस दिन का इंतज़ार बेसब्री से कर रहेहैं. 7 जून से ये टेस्ट इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में खेला जाना है. मैच में भारतका सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है. इस मैच से पहले टीम इंडिया के सामने एक नहीं, कईबड़े सवाल हैं. हालांकि, एक सवाल ऐसा है, जिसपर सबकी नज़र है. विकेट के पीछे ऋषभपंत की जगह कौन लेगा? देखें वीडियो.