जो मेसी को भारत लाया, वही बना बलि का बकरा! कौन है सताद्रु दत्ता, जिसे बंगाल पुलिस पकड़ ले गई?
अर्जेंटीना के फुटबॉलर Lionel Messi को GOAT Tour of India के लिए भारत में लाने वाले स्पोर्ट्स प्रमोटर Satadru Dutta को बंगाल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इसे लेकर पुष्टि बंगाल के ADG लॉ एंड ऑर्डर Javed Shamim ने भी कर दी है.

लियोनल मेसी (Lionel Messi) भारत पहुंच चुके हैं. हालांकि, उनके GOAT Tour of India की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में मिसमैनेजमेंट के कारण मेसी को कुछ देर में ही लौटना पड़ा. इसके बाद, उन्हें देखने पहुंचे दर्शक उग्र हो गए. फैन्स इस कदर बिगड़ गए कि उन्होंने तोड़फोड़ शुरू कर दी.
उनके गुस्से की असली वजह स्टेडियम इवेंट का टिकट था. इसके लिए उन्होंने 12 हजार रुपये तक खर्च कर दिए थे. लेकिन, उन्हें मेसी की एक झलक तक नहीं मिल सकी. फैन्स इसके बाद आयोजकों से रिफंड की मांग कर रहे थे. लेकिन, मेसी के इस पूरे टूर को ऑर्गनाइज़ करने वाले भी पश्चिम बंगाल के ही एक स्पोर्ट्स प्रमोटर हैं. नाम है सताद्रु दत्ता.
मेसी के 4 शहरों के इस टूर का अगला पड़ाव हैदराबाद है. सताद्रु भी मेसी और उनकी टीम के साथ हैदराबाद के लिए उड़ान भरने के लिए एयरपोर्ट पहुंच चुके थे. लेकिन, कोलकाता पुलिस ने उन्हें नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया. इसकी पुष्टि ADG लॉ एंड ऑर्डर जावेद शमीम ने भी कर दी है. उन्होंने ये भी दावा किया कि सताद्रु ने आश्वस्त किया है कि फैंस के पैसे वो रिटर्न कर देंगे.
ये भी पढ़ें : सिराज को टेस्ट बॉलर बताने वालों को उनकी ये स्पैल देखनी चाहिए, बोलती बंद हो जाएगी!
पहले भी कई फुटबॉलर को ला चुके हैं भारतपश्चिम बंगाल के स्पोर्ट्स प्रमोटर सताद्रु दत्ता, A Satadru Dutta Initiative (ASDI) के बैनर तले काम करते हैं. मेसी के तीन दिनों के इस GOAT टूर की पूरी जिम्मेदारी ASDI की ही है. पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रिशरा में जन्मे दत्ता ने स्पोर्ट्स प्रमोशन में आने से पहले फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट में अपना प्रोफेशनल करियर शुरू किया था. ASDI के ज़रिए, उन्होंने भारत में कई हाई-प्रोफ़ाइल फुटबॉल हस्तियों के दौरे ऑर्गनाइज़ किए हैं.
उनके शुरुआती प्रोजेक्ट्स में से एक 2015 में तीन बार के FIFA वर्ल्ड कप विजेता पेले को कोलकाता लाना था. ये ब्राज़ील के इस दिग्गज का शहर का पहला दौरा था. इस दौरे के दौरान पेले ने एक इंडियन सुपर लीग मैच और सुब्रतो कप फ़ाइनल देखा था. बाद में ASDI ने डिएगो माराडोना, ब्राजील के 2002 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान काफू और अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज के दौरे भी ऑर्गनाइज़ किए थे. इस वेंचर ने बांग्लादेश में मार्टिनेज और ब्राजील के पूर्व फाॅरवर्ड रोनाल्डिन्हो के भी कार्यक्रम आयोजित किए हैं.
वीडियो: फुटबॉलर डिओगो जोटा की मौत से पूरी दुनिया दुखी, रोनाल्डो भी अपने आंसू नहीं रोक पाए!

.webp?width=60)

