सिराज को टेस्ट बॉलर बताने वालों को उनकी ये स्पैल देखनी चाहिए, बोलती बंद हो जाएगी!
टीम इंडिया के पेसर Mohammed Siraj इन दिनों सिर्फ टेस्ट टीम में दिखाई पड़ते हैं. इसी बीच, उन्होंने मुंबई के खिलाफ Syed Mushtaq Ali Trophy में एक मैच जिताऊ स्पैल कर दिया है. इसके कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया है.

टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं. कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की अगुवाई में सिराज अब एक सिंगल फॉर्मेट टेस्ट बॉलर बन कर रह गए हैं. उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ न ही ODI टीम में जगह मिली. अब न ही वो T20I में खेलते नज़र आ रहे हैं. लेकिन, इसी बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के सुपर लीग ग्रुप B मैच में मुंबई के खिलाफ उन्होंने मैच जिताऊ बॉलिंग की. दाएं हाथ के बॉलर ने 21 रन देकर 3 विकेट झटके और मुंबई को ऑल आउट कर दिया. हैदराबाद ने ये मैच नौ विकेट से जीत ली.
मैच के दौरान शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की कप्तानी वाली मुंबई लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही थी. मुंबई की टीम महज 131 रनों पर ही सिमट गई. इस टीम में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) जैसे खिलाड़ी मौजूद थे. सिराज को उनके मैच जिताने वाले प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
सिराज ने मुंबई को दिए ट्रिपल झटकेसिराज ने 17वें ओवर में विकेट लेने का सिलसिला शुरू किया. सबसे पहले उन्होंने सूर्यांश शेडगे का शानदार रिटर्न कैच लिया. इसके बाद, उन्होंने अगली ही गेंद पर मुंबई के कप्तान शार्दुल ठाकुर को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. हैदराबाद इसके कारण मज़बूत स्थिति में आ गया. सिराज का तीसरा विकेट भी जल्द ही आया. उन्होंने तनुष कोटियन को सिर्फ दो रन के स्कोर पर आउट कर दिया. इसके कारण मुंबई की बड़ा स्कोर बनाने की सारी उम्मीदें भी खत्म हो गईं. 132 रनों के टारगेट का चेज करते हुए हैदराबाद की बैटिंग यूनिट ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. सिर्फ 11.5 ओवर में एक विकेट पर टीम ने जीत हासिल कर ली.
ये भी पढ़ें : ICC-JioStar की चिंता छोड़िए, T20 वर्ल्ड कप आराम से घर बैठकर देख पाएंगे
T20I टीम से बाहर हैं सिराजसिराज का यह प्रदर्शन ऐसे समय में आया है, जब वह भारतीय T20I टीम से बाहर हैं. वह T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की चैंपियन टीम का हिस्सा थे. उन्होंने इस फॉर्मेट में अपना आखिरी मैच उसी साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. 31 साल के इस खिलाड़ी ने अब तक 16 T20I मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 14 विकेट लिए हैं. इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 4 विकेट है.
इससे पहले, सिराज ने इस सीज़न में SMAT में अपने पहले मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाफ भी काफी किफायती स्पैल डाला था. उन्होंने महज 15 रन दिए थे और एक विकेट भी चटकाया था. सिराज अब 11 जनवरी, 2026 से शुरू होने वाली न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में खेलते दिख सकते हैं.
वीडियो: गौतम गंभीर साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद अपना प्लान बदल देंगे?

.webp?width=60)

