The Lallantop
Advertisement

43 साल के धोनी को कोई कुछ नहीं कहेगा, ये खिलाड़ी 64 साल की उम्र में T20 डेब्यू कर रही!

Joanna Child टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाली दूसरी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गई हैं. उनसे आगे बस जिब्राल्टर की सैली बार्टन हैं, जिन्होंने 66 साल की उम्र में डेब्यू किया था.

Advertisement
Who is Joanna Child, the 64-year-old cricketer making T20I history
जोआना सीरीज में कुछ खास नहीं कर सकीं. पहले मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 2 रन आए. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
11 अप्रैल 2025 (Updated: 11 अप्रैल 2025, 09:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर खूब चर्चा हो रही है. धोनी 2023 सीजन के बाद फिर से CSK के कप्तान भी बने. वो 43 साल की उम्र में IPL में कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर हो गए हैं. लेकिन क्रिकेट में दुनिया से एक और बड़ी खबर सामने आई है. पुर्तगाल की क्रिकेटर जोआना चाइल्ड ने 64 साल की उम्र में T20 इंटरनेशनल में डेब्यू करके इतिहास रच दिया है.

जी हां, सही सुना, 64 साल! ये वो उम्र है जब लोग आराम कुर्सी पर बैठकर चाय की चुस्की लेते हैं. लेकिन जोआना दीदी ने बल्ला थामा और मैदान पर उतर गईं. नॉर्वे के खिलाफ अल्बरगारिया में हुए तीन मैचों की T20 सीरीज में वो पुर्तगाल की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनीं.

अब ये कोई मामूली बात नहीं, क्योंकि वो टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाली दूसरी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गई हैं. उनसे आगे बस जिब्राल्टर की सैली बार्टन हैं, जिन्होंने 66 साल की उम्र में डेब्यू किया था.

हालांकि, जोआना इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर सकीं. पहले मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 2 रन आए. पुर्तगाल ने वो मैच 16 रन से जीत लिया. दूसरे मैच में उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में हाथ आजमाया. चार गेंदें फेंकीं, 11 रन दिए, पर कोई विकेट नहीं मिला. सीरीज का तीसरा मैच में पुर्तगाल ने 9 विकेट से जीता. और सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.

जोआना हर मैच में खेलीं, भले ही आंकड़े कुछ खास न दिखें, लेकिन उनकी जिद और जुनून ने सबका दिल जीत लिया. पुर्तगाल की टीम में 15 और 16 साल के यंग प्लेयर्स भी थे. जैसे इश्रीत चीमा और मरियम वसीम. सोचिए, एक तरफ टीनेजर्स, दूसरी तरफ 64 साल की जोआना. ये थी असली ‘Age is just a number’ वाली वाइब. टीम की कप्तान सारा ने तो जोआना को देश के लिए इंस्पिरेशन तक बता दिया. सोशल मीडिया पर फैंस ने भी उनकी खूब तारीफ की.

तो भाई बात ये है कि जोआना ने साबित किया है कि सपने देखने की कोई उम्र नहीं होती. क्रिकेट हो या जिंदगी, अगर दिल में आग है, तो मैदान में उतर जाओ. अब अगली बार जब कोई कहे कि “अब तो उम्र हो गई,” तो बस जोआना को याद कर लेना!

वीडियो: धोनी फिर से बनेंगे CSK के कप्तान, चोट के कारण Ruturaj Gaikwad टूर्नामेंट से बाहर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement