सोचकर देखिए कि आपने घर के किसी मेंबर को वॉट्सऐप पर कोई पासवर्ड भेजा. अब यही डरलगा रहेगा कि कोई दूसरा उस मोबाइल को खोलकर वो पासवर्ड न देख ले. लेकिन इस डर सेमुक्ति का एक उपाय वॉट्सऐप ले आया है. ये है वॉट्सऐप का ‘View Once यानी ‘एक बारदेखो’ फीचर. इस फीचर में अगर कोई यूजर एक तस्वीर या वीडियो किसी को भेजता है तोरिसीव करने वाले के देखने के बाद ही ये गायब हो जाएगा. लेकिन इस फीचर में कुछकमियां भी हैं जिनसे ये बेअसर हो सकता है. आइए जानते हैं कि ये फंक्शन कैसे कामकरता है और इसमें क्या लोचा है. देखिए वीडियो.