महाराष्ट्र में सतारा के एक सरकारी अस्पताल में तैनात महिला डॉक्टर ने 23 अक्टूबरको कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. मौत से पहले उसने पुलिस अधिकारियों पर रेप औरपरेशान करने के गंभीर आरोप लगाए थे. जांच में सामने आया कि फर्जी मेडिकल रिपोर्टतैयार करने के लिए महिला डॉक्टर पर एक पूर्व सांसद (MP) का दबाव था. पूरी कहानीजानिए इस वीडियो में.