साल 2023 में आई Shah Rukh Khan की फिल्म Pathaan, YRF Spy Universe की सबसे बड़ीफिल्म बन गई. उसके बाद Aditya Chopra को भरोसा था कि ये यूनिवर्स सिर्फ ऊपर, ऊपर इनद एयर ही जाएगा. लेकिन उनका भ्रम टूटा. ‘टाइगर 3’ और ‘वॉर 2’ रिलीज़ हुईं. ‘टाइगर 3’में शाहरुख का कैमियो होने के बावजूद ये कोई खास इम्पैक्ट पैदा नहीं कर पाई. फिर2025 में ‘वॉर 2’ आई. ऋतिक रोशन, जूनियर NTR और कियारा आडवाणी की भारी-भरकम बजटवाली ये फिल्म एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई. ट्रेड रिपोर्ट्स में छपने लगा कि ‘वॉर 2’ केबाद आदित्य चोपड़ा के स्पाई यूनिवर्स पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. इस यूनिवर्सकी अगली फिल्म Alpha है. खबर आई है कि ‘वॉर 2’ की दुर्दशा के बाद आदित्य चोपड़ा ने‘अल्फा’ में बड़े बदलाव करने का फैसला किया है. ये अपडेट क्या है, जानने के लिएदेखें वीडियो.