The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • what was rohit sharma virat kohli score in their second match vijay hazare trophy return

रोहित का बल्ला तो नहीं चला पर कोहली हैं कि मानते नहीं! VHT के दूसरे मैच में किसने कितने रन बनाए?

रोहित शर्मा ने सात साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी की थी. सिक्किम के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 155 रन की पारी खेली. फैंस को उम्मीद थी कि उत्तराखंड के खिलाफ भी ऐसी ही कुछ पारी देखने को मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Advertisement
rohit sharma, virat kohli, vijay hazare trophy
विराट कोहली और रोहित शर्मा लंबे समय बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
26 दिसंबर 2025 (Published: 01:24 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के पहले मैच में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे मैच में फेल हो गए. जयपुर के मानसिंह स्टेडियम में मुंबई का सामना उत्तराखंड से था. रोहित शर्मा की बल्लेबाजी देखने हजारों की संख्या में फैंस स्टेडियम पहुंचे थे. कई लोग दिसंबर की कड़ाके की ठंड में सुबह छह बजे से ही स्टेडियम के बाहर लाइन में लगे थे. हालांकि उन्हें निराशा हाथ लगी. रोहित मैच में पहली गेंद खेलने स्ट्राइक पर आए और उसी गेंद पर आउट हो गए.

दूसरे मैच में फ्लॉप रहे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने सात साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी की थी. सिक्किम के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 155 रन की पारी खेली. फैंस को उम्मीद थी कि उत्तराखंड के खिलाफ भी ऐसी ही कुछ पारी देखने को मिलेगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. रोहित शर्मा ओपनिंग करने उतरे. उनके सामने थे 25 साल के गेंदबाज देंवेंद्र सिंह बोरा. बोरा की गेंद पर रोहित अपना पुल शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन जगमोहन नागरकोटी को कैच दे बैठे. इस से फैंस निराश हो गए और वापस जाने लगे. खचाखचा भरा स्टेडियम अचानक खाली होता दिखने लगा.

रोहित भले ही फ्लॉप रहे हो लेकिन विराट कोहली का जलवा कायम है और उन्होंने अर्धशतक जमाया. हालांकि उन्हें चीयर करने के लिए कोई फैन नहीं था. इस साल की शुरुआत में 12 साल के ब्रेक के बाद फिरोजशाह कोटला में रणजी ट्रॉफी में उनकी वापसी पर भी भारी भीड़ उमड़ी थी लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में ऐसा नहीं हुआ. कर्नाटक सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच आयोजित करने की अनुमति देने में हिचकिचाहट की वजह से केएससीए को मैच सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कराने के लिए मजबूर होना पड़ा और यह दर्शकों के लिए बंद हैं.  

गुजरात के खिलाफ भी चला कोहली का बल्ला

विराट की टीम दिल्ली का दूसरा मुकाबला गुजरात के खिलाफ था. 26 दिसंबर को खेले गए मैच में दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और दूसरे ही ओवर में प्रियांश आर्या का विकेट खो दिया जिन्होंने 1 रन बनाया था. इसके बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरे. कोहली अपने रंग में दिखे. उन्होंने 61 गेंदों में 77 रन बनाए. कोहली की पारी में 13 चौके और एक छक्का शामिल था. विराट कोहली की पारी का अंत विशाल जायसवाल ने किया. विशाल की गेंद पर कोहली को विकेटकीपर उर्विल पटेल ने स्टंप किया. कोहली ने पिछले मैच में भी कमाल की बल्लेबाजी की थी. आंध्र प्रदेश के खिलाफ उस मैच में कोहली ने शतकीय पारी खेली थी. 

यह भी पढ़ें- रोहित-विराट वाले विजय हजारे ट्रॉफी के मैच क्यों नहीं हुए ब्रॉडकास्ट? अश्विन ने बताई पीछे की कहानी

नहीं हुआ कोहली और रोहित के मैचों का ब्रॉडकास्ट

टूर्नामेंट के पहले मैच में मुंबई और दिल्ली के मुकाबलों को टेलीकास्ट नहीं किया था. इसके बाद 26 दिसंबर को भी इन दोनों टीमों के मैचों का लाइव टेलीकास्ट नहीं हुआ. BCCI को रोहित और कोहली के मैचों का ब्रॉडकास्ट न करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है, कई लोगों का कहना है कि बोर्ड ने टूर्नामेंट को और अधिक लोकप्रिय बनाने का सुनहरा अवसर गंवा दिया. फिर भी, भारत के वनडे के दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी ने घरेलू 50 ओवर के टूर्नामेंट को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है. 

वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन महिला ब्लाइंड क्रिकेटर्स से बातचीत में पीएम मोदी ने बताया पॉलिटिक्स का ऑलराउंडर कौन है

Advertisement

Advertisement

()