The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Why all the matches of Vijay Hazare Trophy not broadcast R Ashwin tells whole truth

रोहित-विराट वाले विजय हजारे ट्रॉफी के मैच क्यों नहीं हुए ब्रॉडकास्ट? अश्विन ने बताई पीछे की कहानी

विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज 24 दिसंबर को हो गया. BCCI की खूब आलोचना हुई कि क्यों Rohit Sharma और Virat Kohli वाले मैच ब्रॉडकास्ट नहीं किए जा रहे. अब इस मामले पर R Ashwin ने बताया कि क्यों ये मैच ब्रॉडकास्ट नहीं हुए?

Advertisement
R Ashwin, Virat Kohli, Rohit Sharma
आर अश्विन ने बताया क्यों BCCI ने विजय हजारे ट्रॉफी के सारे मैच ब्रॉडकास्ट नहीं कराए. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
25 दिसंबर 2025 (Updated: 25 दिसंबर 2025, 08:02 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज 24 दिसंबर को हो गया. विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), ईशान किशन (Ishan Kishan) और वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) से लेकर कुल 22 प्लेयर्स ने सेंचुरी लगाई. लेकिन, क्योंकि BCCI सिर्फ दो मैचों का ब्रॉडकास्ट करा रही थी, इसलिए इन सारे प्लेयर्स की सेंचुरी को लोग घर बैठकर नहीं देख पाए. इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का उदाहरण लेते हुए बीसीसीआई की काफी आलोचना भी हुई.

अश्विन ने मस्क को क्यों किया याद?

सवाल उठाए गए‍ कि क्या दुनिया के सबसे अमीर बोर्ड के पास YouTube पर मैच दिखवाने तक की व्यवस्था नहीं है. फिर इससे बेहतर तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया है, जो कम से कम डोमेस्ट‍िक मैच का YouTube ब्रॉडकास्ट तो कराता है. अब इस पूरे मामले पर पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी राय दी है. उनके अनुसार, इसमें बीसीसीआई की गलती नहीं है. साथ ही उन्होंने एलन मस्क तक को याद कर लिया. अपने YouTube चैनल पर अश्विन ने कहा,

फैन्स पूछ रहे हैं, क्यों सारे मैच ब्रॉडकास्ट नहीं हुए? ये कैसे संभव है? सिर्फ एलन मस्क ही सारे मैच X पर टेलीकास्ट कर सकते हैं. इसमें कोई संदेह नहीं कि सभी रोहित शर्मा और विराट कोहली को फॉलो करना चाहते हैं. दोनों के लिए साउथ अफ्रीका वाली सीरीज शानदार रही और अब न्यूजीलैंड वाली सीरीज उनकी अगली सीरीज होने वाली है. दोनों ने विजय हजारे में खेला और क्या खेला! एक ने 150 बनाए तो दूसरे ने 130. दोनों का स्ट्राइक रेट भी क्या शानदार था. जब ऐसे प्लेयर्स डोमेस्टिक टूर्नामेंट में खेलते हैं, मैच खुद ब खुद रोमांचक हो जाते हैं.  

विराट और रोहित दोनों ने अपनी टीम के लिए सेंचुरी लगाई. रोहित ने मुंबई के लिए 94 बॉल्स में 155 रन बनाए जबकि विराट ने दिल्ली के लिए 101 बॉल्स में 131 रन बनाए. दोनों की ये पारी उनकी टीमों की जीत में अहम साबित हुई.

ये भी पढ़ें : रवि शास्त्री होंगे इंग्लैंड के हेड कोच? एशेज हारने के बाद मैक्कुलम को हटाकर कमान सौंपने की उठी मांग

ब्रॉडकास्टिंग को लेकर अश्विन ने क्या बताया?

फैन्स ब्रॉडकास्टिंग में कमी को लेकर खुश नहीं थे. अश्विन ने इसके पीछे की वजह बताई है. उनके अनुसार, टे‍लीकास्ट को लेकर फैसला बहुत पहले ले लिया जाता है. अंतिम मिनट पर इसे बदला नहीं जा सकता. चाहे रोहित और विराट जैसे दिग्गज कॉम्पिटिशन में खेलने का फैसला करें. अश्विन ने कहा,

इसमें कोई दो राय नहीं कि सब लोग रोहित और विराट को खेलते देखना चाहते हैं. लेकिन हमें यह देखना होगा कि ब्रॉडकास्टर्स को यह जानकारी कितनी जल्दी मिली कि रोहित और विराट खेलेंगे. जब इंटरनेशनल कैलेंडर दी जाती है, डोमेस्टिक कैलेंडर भी उसी वक्त दिया जाता है. जब ये दिया जाता है तब बीसीसीआई और ब्रॉडकास्टर्स ये फैसला करते हैं कि कौन से स्टेडियम में मैच कवर करना आसान होगा? और ये पहले ही तय हो जाता है कि कौन से मैच टेलीवाइज किए जाएंगे. इस पर खूब चर्चा हुई कि रोहित और विराट खेलेंगे या नहीं पर कब? अंतिम मिनट पर स्विच करना मुश्किल होता है.

यानी कुल मिलाकर अश्विन यही मानते हैं कि सारे स्टेडियम में मैच कवर करना भारत में संभव नहीं है. इसलिए ब्रॉडकास्टर्स से लेकर बीसीसीआई तक ये पहले ही तय कर लेता है कि कौन से स्टेडियम में और कौन से मैच टेलीवाइज करने हैं. विजय हजारे ट्रॉफी के अगले मुकाबले अब 26 दिसंबर को खेले जाएंगे. 

वीडियो: कुलदीप के पक्ष में उतरे ये पूर्व दिग्गज क्रिकेटर, न खिलाए जाने पर उठाए गंभीर सवाल

Advertisement

Advertisement

()