The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • What Vaibhav Suryavanshi failed to do now this 17 year old Mumbai Batter who is Abhigyan Kundu did in U19 Asia Cup

वैभव सूर्यवंशी जो नहीं कर सके, वो कारनामा अब मुंबई के इस 17 साल के बैटर ने कर दिखाया है

भारतीय U19 टीम ने 16 दिसंबर को मलेशि‍या के ख‍िलाफ U19 एश‍ि‍या कप में 408 रन बना दिए. इस दौरान मुंबई के 17 साल के विकेटकीपर बैटर Abhigyan Kundu ने डबल सेंचुरी ठोंक दी. वह ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

Advertisement
Vaibhav Suryavanshi, Abhigyan Kundu, U19 Asia Cup
अभ‍िज्ञान कुंडु ने U19 एश‍िया कप में मलेश‍िया के ख‍िलाफ 209 रनों की पारी खेली. (फोटो-BCCI)
pic
सुकांत सौरभ
16 दिसंबर 2025 (Published: 02:33 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अभ‍िज्ञान कुंडु (Abhigyan Kundu) अगर आपने ये नाम पहले नहीं सुना है. तो अब आदत डाल लीजिए. ये नाम आपको बार-बार सुनाई पड़ने वाला है. भारतीय U19 टीम के इस प्लेयर ने 16 दिसंबर को इतिहास रच दिया. इस‍ विकेटकीपर ने वो कारनामा कर दिया है जो एक सप्ताह पहले करने से वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) चूक गए थे. अभ‍िज्ञान U19 एशि‍या कप में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले इंडियन बन गए हैं. उन्होंने ये कारनामा मलेश‍िया के ख‍िलाफ दुबई के द सेवेंस स्टेडियम में चल रहे मैच के दौरान किया. 

दरअसल, टॉस जीतकर मलेश‍ियाई टीम ने भारतीय टीम को पहले बैटिंग का न्योता दिया. लेकिन, शुरुआती दोनों मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीतने वाली भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने महज 87 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद नंबर 5 पर बैटिंग करने उतरे अभ‍िज्ञान कुंडु. उन्हें देखकर लग रहा था कि वो स्टेडियम से ही सेट होकर आए हैं. उन्होंने वेदांत त्रिवेदी के साथ 209 रनों की पार्टनरश‍िप कर टीम को मजबूत स्थ‍िति में पहुंचा दिया.

121 बॉल्स पर लगाई डबल सेंचुरी

मुंबई के प्लेयर अभिज्ञान कुंडू ने महज 80 बॉल्स पर अपनी सेंचुरी पूरी कर ली. उनकी उम्र अभी सिर्फ 17 साल की है. शतक तक पहुंचने के दौरान कुंडु ने 11 चौके के साथ ही एक छक्का भी लगाया. इसके बाद उन्होंने गियर बदल दी. उन्होंने विस्फोटक अंदाज में बैटिंग शुरू कर दी. महज 121 गेंदों पर उन्होंने यूथ ODI में पहली डबल सेंचुरी ठोंक दी. इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 9 छक्के लगाए. 125 बॉल्स पर कुंडू ने 209 रनों की पारी खेली. वह अंत तक नाबाद रहे. भारतीय अंडर-19 टीम ने उनकी इस पारी के दम पर 7 विकेट पर 408 रन बनाए. अभ‍िज्ञान के अलावा वेदांत ने भी 90 रनों की पारी खेली. वहीं, वैभव सूर्यवंशी ने 26 बॉल्स पर 50 रनों की पारी खेली. मलेशिया के लिए मुहम्मद अकरम सबसे सफल बॉलर रहे. उन्होंने 89 रन दोकर 5 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें : दोस्त के बचाव में उतरे अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार ने भी अपने फॉर्म पर दिया बयान

यूथ ODI में नहीं गिना जाएगा रिकॉर्ड

हालांकि, अभ‍िज्ञान के रन और सेंचुरी यूथ ODI के रिकॉर्ड में नहीं जुड़ेंगे. मलेशिया आईसीसी के फुल मेंबर में शामिल नहीं है. इसी वजह से इस मैच को अंडर-19 इंटरनेशनल मैच का दर्जा प्राप्त नहीं है. मलेशिया के खिलाफ ही पाकिस्तान के समीर मिन्हास ने 177 रन बनाए थे. वह रन भी यूथ ODI के रिकॉर्ड में नहीं गिना जा रहा है. इससे पहले, बांग्लादेश के सौम्य सरकार ने भी 2012 एशिया कप में कतर के खिलाफ डबल सेंचुरी लगाई थी. वह रिकॉर्ड भी यूथ ODI में नहीं गिना जाता.

अभ‍िज्ञान ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में दिखाई थी झलकियां

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सितंबर में अभ‍िज्ञान ने दो यूथ ODI में दो हाफ सेंचुरी लगाई थी. हालांकि, अंडर-19 ट्राइलैटरल सीरीज में उनका बल्ला शांत रहा था. अब एशिया कप में वह विकेटकीपर के रूप में खेल रहे हैं. भारत के लिए अंडर-19 वनडे में अभी तक उन्होंने 10 मैच ही खेले हैं. इसमें 65 की औसत और 106 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 391 रन बनाए हैं.
 

वीडियो: वैभव सूर्यवंशी ने U-19 एशिया कप के पहले मैच में मारे 171 रन

Advertisement

Advertisement

()