भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा ले रहीहै. जहां पहले दोनों टेस्ट में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने बेहतरीन खेलदिखाते हुए 2-0 की बढ़त बना ली है. हालांकि इसके बावजूद दिग्गज भारतीय कप्तान कपिलदेव ने रोहित को लेकर चिंता जाहिर की है.साल 2023 में भारत में ही वनडे विश्व कपहोने वाला है. साथ ही इस साल जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेलाजाना है. जिसमें टीम इंडिया अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है. ऐसे में कपिल देव नेरोहित को अपनी फिटनेस पर काम करने की नसीहत दी है. देखिए वीडियो.