एशिया कप 2023 (Asia Cup) पर अपडेट आई है. PCB-BCCI के झगड़े के बीच अब ये तय हुआहै, कि इस टूर्नामेंट के लिए दो वेन्यू तैयार किए जाएंगे. इसमें एक पाकिस्तान हीरहेगा, जहां पर पाकिस्तानी टीम अपने मुकाबले खेलेगी. और दूसरा विदेशी वेन्यू,इंडिया के लिए होगा. जहां इंडियन टीम अपने मैच खेलेगी. देखिए वीडियो.