'ऑपरेशन सिंदूर' पर 12 मई को मिलिट्री डायरेक्टर्स जनरल द्वारा एक प्रेस ब्रीफिंगकी गई. इस दौरान इंडियन एयर फोर्स द्वारा आतंकी ठिकानों को तबाह करने की कुछतस्वीरें भी सामने आईं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही लोग एयर फोर्स के बारे में पढ़रहे हैं. Maneuver और Dogfight जैसे शब्दों से परिचित हो रहे हैं. इस वीडियो हमएयर फोर्स पर बनी कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताएंगे. जिनमें एयर फोर्स केटेक्निकल पहलू से लेकर पायलट्स के निजी जीवन को एक नई और ज़रूरी रोशनी में दिखाया.देखिए वीडियो.