The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • what does ronball mean Australian team trolled england after winning ashes adelaide

क्या है 'Ronball', जिसे लेकर इंग्लैंड को ट्रोल कर रही पैट कमिंस एंड कंपनी!

Ronball शब्द पहली बार साल 2022 में चर्चा में आया था. उस साल ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी. इसके बाद अब एशेज में फिर से ronball चर्चा में आ गया है.

Advertisement
ashes 2026, ronball, travis head
एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद 'ronball' शब्द ट्रेंड करने लगा. (Photo-Instagram)
pic
रिया कसाना
22 दिसंबर 2025 (Published: 03:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशेज सीरीज (Ashes) में इंग्लैंड की फजीहत हो गई है. सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं और टीम 3-0 से लीड कर रही है. ऑस्ट्रेलिया ने महज 11 दिन में एशेज अपने नाम कर लिया. इस दबदबे के बाद ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप का दावेदार माना जा रहा है. सीरीज में मिली अजेय बढ़त बनाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तस्वीर शेयर की चर्चा में है. इसके बाद से सोशल मीडिया पर 'RONBALL' ट्रेंड करने लगा. लेकिन यह RONBALL है क्या? हम आपको बताते हैं.

ट्रेविंस हेड की पार्टी में छाया RONBALL 

दरअसल एडिलेड में तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद ट्रेविस हेड ने टीम के लिए सेलिब्रेशन पार्टी रखी थी. हेड एडिलेड के ही रहने वाले हैं और उन्होंने एडिलेड टेस्ट में शतक भी लगाया. इसी कारण उन्होंने पूरी टीम की मेजबानी की. इस दौरान उन्होंने सभी के लिए एक खास टीशर्ट बनवाई जिसपर  कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड की तस्वीर बनी हुई थी और उस पर  RONBALL लिखा हुआ था. यह तस्वीर काफी वायरल हुई. 

क्या है Ronball?

'Ronball'  शब्द उनके कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड से ही जुड़ा हुआ है.  एंड्रयू का निकनेम रोनॉल्ड है. उसी से Ronball शब्द बना है. इस शब्द को ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग स्टाइल को परिभाषित करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. ठीक उसी तरह जिस तरह इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुमल के निकनेम बैज से 'बैजबॉल' नाम आया. इसे इंग्लैंड के टेस्ट में नए प्लेइंग स्टाइल के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ऑस्ट्रेलिया ने Ronballके साथ इंग्लैंड को जमकर ट्रोल किया है.

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे? हिटमैन ने इशारों-इशारों में दे दिया जवाब 

Ronball शब्द पहली बार साल 2022 में चर्चा में आया था. उस साल ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी. मैच के दौरान टीवी स्क्रीन पर ऑस्ट्रेलिया का  ड्रेसिंग रूम दिखाया गया. वहां कोच एंड्रू मैकडॉनल्ड की चेयर के सामने रखे गए नेम प्लेट पर 'Ronball' लिखा गया था.


 ऑस्ट्रेलिया दिग्गज पहुंचे ड्रेसिंग रूम

ऑस्ट्रेलिया अब तक एशेज 2026 में इंग्लैंड पर भारी पड़ा है. कप्तान पैट कमिंस को भी एहसास था कि एशेज में 3-0 की लीड की क्या अहमियत है. इसी कारण एडिलेड टेस्ट के बाद उन्होंने टीम के दिग्गज खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में इनवाइट किया था. एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिंग, डैरेन लेहमैन, मैट हेडन, स्टुअर्ट क्लार्क, मार्क टेलर, जेसन गिलेस्पी, साइमन कैच और ब्रैड हैडिन ड्रेसिंग रूम पहुंचे. यहां तक की जस्टिन लैंगर भी जो कि टीम के कोच थे. उनकी टीम से विदाई बड़ी विवादित रही थी. 

वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन महिला ब्लाइंड क्रिकेटर्स से बातचीत में पीएम मोदी ने बताया पॉलिटिक्स का ऑलराउंडर कौन है

Advertisement

Advertisement

()