The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • West Indies Star Cricketer gaba hero Accused Of Sexual Assault Rape By 11 Women

कौन है वो वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का प्लेयर जिस पर 11 महिलाओं ने रेप-उत्पीड़न का आरोप लगा दिया?

वेस्टइंडीज क्रिकेट विवादों में घिर गया है. टीम के स्टार खिलाड़ी पर 11 महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. हालांकि, खिलाड़ी के खिलाफ कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं हुई.

Advertisement
west indies, cricket news, sports news
क्रिकेटर के नाम का खुलासा अब तक नहीं हुआ है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
27 जून 2025 (Published: 08:20 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के एक प्लेयर पर रेप और यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगा है. यह खिलाड़ी गयाना आयलैंड से आता है और फिलहाल नेशनल टीम का हिस्सा भी है. स्थानीय मीडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस स्टार क्रिकेटर पर 11 लड़कियों ने यौन शोषण और रेप का आरोप लगाया है. पीड़ितों में एक नाबालिग भी है. सबसे चौंकाने वाली जानकारी ये भी है कि स्थानीय क्रिकेट बोर्ड और पुलिस को भी इन आरोपों का पता था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. 

डेट पर गई लड़की के साथ हादसा

Kaieteur Sports वेबसाइट पर 25 जून को एक रिपोर्ट जारी की गई. इसमें एक 24 वर्षीय महिला के हवाले से बताया गया कि वो आरोपी क्रिकेटर के साथ डेट पर गई थीं. ये बस एक कैजुअल डेट थी. हालांकि, डेट का अंत बहुत डरावना था. इस महिला ने वेबसाइट के साथ कुछ तस्वीरें साझा कीं जिसमें उसके शरीर पर लगी चोट के निशान नज़र आ रहे थे. महिला ने बताया कि घटना के बाद क्रिकेटर ने उससे संपर्क किया और अपने व्यवहार के लिए माफी भी मांगी. साथ ही मामले को दबाने के लिए पैसे तक की पेशकश की. हालांकि उसने पेशकश को ठुकरा दिया. 

इसके बाद महिला ने उस क्रिकेटर के खिलाफ पुलिस में कई बार शिकायत करने की कोशिश की, सबूत भी दिखाए. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. 

इसी रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस क्रिकेटर के खिलाफ यह पहला आरोप नहीं है. इससे पहले भी चार ऐसे ही मामले सामने आए हैं. एक में तो पुलिस ने कार्रवाई भी की और आरोप लगाने वाली महिला का बयान भी दर्ज किया. लेकिन इससे आगे और कुछ नहीं हुआ. 

इसी वेबसाइट दो दिन बाद एक और रिपोर्ट छापी. नई रिपोर्ट बताया कि पहली रिपोर्ट के बाद कई और महिलाओं ने उनसे संपर्क किया और इसी क्रिकेटर के खिलाफ रेप व यौन उत्पीड़न के मामले साझा किए. इसी रिपोर्ट से कम से कम 11 महिलाओं के खिलाफ रेप व यौन उत्पीड़न के मामले सामने आए. 

वेस्टइंडीज एसोसिएशन ने नहीं दिया बयान

क्रिकेट ऑफ वेस्टइंडीज ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. हालांकि, रिपोर्ट में दावा किया गया कि स्थानीय एसोसिएशन ने बोर्ड के अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दे दी है. वे सभी आरोपों को रिव्यू कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें - ICC ने क्रिकेट के कई नियम बदले, टेस्ट में तो पल-पल का हिसाब रखेंगे अंपायर 

गाबा की जीत का था हीरो

स्पोर्ट्स मैक्स के मुताबिक, क्रिकेटर ने लगभग 11 लड़कियों के साथ ऐसा किया. इस प्लेटफॉर्म ने आरोप लगाने वाली महिला के वकील से भी बात की. वकील नाइगल ह्यूज के मुताबिक, ये खिलाड़ी साल 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में वेस्टइंडीज की शानदार जीत का हीरो था. लौटने पर गयाना में उसका शानदार स्वागत हुआ था. क्रिकेटर के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई थी और न ही कोई और कार्रवाई हुई. क्रिकेटर के ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद मामला दब गया. 

वीडियो: इंदौर में महिलाओं के क्रिकेट के नाम पर सट्टेबाजी

Advertisement