ICC ने क्रिकेट के कई नियम बदले, टेस्ट में तो पल-पल का हिसाब रखेंगे अंपायर
ICC ने जिन नियमों में बदलाव किया है उसमें वनडे में गेंद का इस्तेमाल, टेस्ट में स्टॉप क्लॉक और कनक्शन रिप्लेसमेंट शामिल हैं. टेस्ट में तो ये सारे नियम लागू हो चुके हैं. वनडे और टी20 मैचों में नए नियम अगले महीने की शुरुआत से लागू हो जाएंगे.

ICC ने क्रिकेट के कुछ अहम नियमों में बदलाव किए हैं. 27 जून, शुक्रवार को इसके बारे में जानकारी दी गई. इसमें वनडे में गेंद के इस्तेमाल, बाउंड्री कैच, कनक्शन रिप्लेसमेंट और टेस्ट मैच में स्टॉप क्लॉक के नियम अहम हैं. ये बदलाव आईसीसी मेंस क्रिकेट कमेटी ने सुझाए थे जिसके अध्यक्ष भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली थे.
वनडे इंटरनेशनल में गेंद का इस्तेमालवनडे मैचों में पहले 34 ओवरों तक ही दो गेंदों का इस्तेमाल होगा. फिर फील्डिंग टीम अंतिम 16 ओवरों के लिए उनमें से एक गेंद का चयन करेगी और फिर उसी गेंद का इस्तेमाल होगा.
शॉर्ट रन पर जुर्मानाअगर बल्लेबाज जानबूझकर शॉर्ट रन लिया तो अंपायर फील्डिंग टीम से पूछेंगे कि वो किस बल्लेबाज को स्ट्राइक पर चाहते हैं. साथ ही बल्लेबाजी करने वाली टीम पर 5 रन का जुर्माना भी लगेगा.
कन्कशन सब्स्टिट्यूट का नियमअब टीमों को मैच के लिए अपने कन्कशन रिप्लेसमेंट के लिए पहले ही नाम दिए जाएंगे. इससे घरेलू टीमों को थोड़ा नुकसान होगा जो कि पहले खिलाड़ियों के बड़े पूल से रिप्लेसमेंट चुनते थीं. मैच के दौरान कन्कशन के कारण बाहर होने वाले खिलाड़ी वापसी के लिए कम से कम सात दिन का इंतजार करना पड़ेगा. इसे न्यूनतम स्टैंड-डाउन टाइम कहा गया है.
DRS को लेकर नया प्रोटोकॉलअगर बल्लेबाज को कैच आउट दिया गया, उसने DRS ले लिया. और फिर अल्ट्राएज में दिखा कि गेंद बैट पर नहीं लगी, सिर्फ पैड पर लगी थी. तो अब LBW चेक के दौरान अंपयार्स कॉल आता है तो बल्लेबाज आउट माना जाएगा. जिसे पहले नॉट आउट माना जाता था.
बाउंड्री कैच का नियमकोई भी फील्डर बाउंड्री के बाहर जाकर गेंद को केवल एक बार ही टच कर सकता है. उस दौरान उसका पैर जमीन पर नहीं होना चाहिए. इसके बाद कैच को पूरा करने के लिए उसे बाउंड्री के अंदर आना होगा. अगर खिलाड़ी बाउंड्री के बाहर रहते हुए एक से ज्यादा बार गेंद को टच करता है, भले ही वो हवा में ही क्यों न हो, तो इसे सिक्स माना जाएगा.
यह भी पढ़ें - कंगारुओं के खिलाफ मैच में वेस्टइंडीज के साथ 'बेईमानी', इस अंपायर पर उठे सवाल
स्टॉप क्लॉकICC ने टेस्ट क्रिकेट में अब स्टॉप क्लॉक नियम लागू करने का फैसला किया है. नए नियम के मुताबिक, फील्डिंग करने वाली टीम अगर ओवर शुरू करने में एक मिनट से अधिक समय लेती है तो उसे दो बार वॉर्निंग दी जाएगी. इसके बाद भी अगर यह नियम टूटा तो फील्डिंग टीम पर 5 रन की पेनल्टी लगाई जाएगी. जितनी बार टीम इस नियम का उल्लंघन करेगी, उतनी बार जुर्माना लगाया जाएगा. 80 ओवर के बाद चेतावनी दोबारा रीसेट हो जाएगी.
ये बदलाव वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले मैच से लागू हो गए हैं जो कि श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया था. वनडे और टी20 के नियम इन दोनों देशों के बीच ही होने वाली सीरीज से लागू होंगे.
वीडियो: साईं सुदर्शन की तरह 20 जून को ये क्रिकेटर कर चुके हैं डेब्यू, द्रविड़-कोहली के अलावा और कौन?