'उनके शॉट स्टैंड में जाते तो सब तालियां बजाते', पंत के पीछे पड़े लोगों को सुंदर का जवाब
भारतीय टीम ने पहली पारी में केवल 201 रन बनाए. वॉशिंगटन सुंदर ने 92 गेंदों में 48 रन बनाए. उन्होंने कुलदीप के साथ भी अहम साझेदारी की. हालांकि टीम के कप्तान ऋषभ पंत और ध्रुव जुरैल अग्रेसिव शॉट्स खेलने की कोशिश में आउट हुए. सुंदर से जब इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा...
.webp?width=210)
भारतीय टीम गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के सामने बेदम नजर आई. टीम के बल्लेबाजों ने पूरी तरह निराश किया. नतीजा यह रहा कि साउथ अफ्रीका (South Africa) ने पहली पारी के बाद 288 रनों की लीड हासिल कर ली. तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया की ओर से वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए. उनपर सवालों की झड़ी लग गई. सुंदर ने अपनी टीम का बचाव किया और अपने बदलते बैटिंग ऑर्डर पर भी बात की.
पंत-जुरैल का बचावभारतीय टीम ने पहली पारी में केवल 201 रन बनाए. वॉशिंगटन सुंदर ने 92 गेंदों में 48 रन बनाए. उन्होंने कुलदीप के साथ भी अहम साझेदारी की. हालांकि टीम के कप्तान ऋषभ पंत और ध्रुव जुरैल अग्रेसिव शॉट्स खेलने की कोशिश में आउट हुए. सुंदर से जब इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,
अगर किसी और दिन, उन दोनों के शॉट स्टैंड में चले जाते तो हम सब उनकी तारीफ करते हुए तालियां बजाते . ऐसा ही है. आपको उन खिलाड़ियों का समर्थन करना होता है, क्योंकि उन्होंने पहले भी कई सबूत दिए हैं कि वह खास क्यों है. ज़ाहिर है, जैसा प्लान था, वैसा कुछ हुआ नहीं.
अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा,
बैटिंग ऑर्डर पर क्या बोले सुंदर?पांच दिन के मैच में, मुझे नहीं लगता कि आपको स्कोर या रन रेट के बारे में सोचना चाहिए. खासकर एक बेहतरीन बॉलिंग अटैक के सामने. हम इसे किसी भी अन्य टेस्ट पारी की तरह ही खेलना चाहते थे. अगर हम ऐसी स्थिति में होते जहां हम केवल 4-5 विकेट ही खोते, तो हम अगले दिन की योजना बना सकते थे. हम काफ़ी गहराई से बल्लेबाज़ी भी करते. लेकिन दिन की शुरुआत में इस बारे में कोई योजना नहीं थी कि हमें आज या शायद पहली पारी में कितने रन बनाने हैं.
वॉशिंगटन सुंदर ने यहां अपने बैटिंग ऑर्डर पर भी बात की. वो पहले टेस्ट मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. वहीं गुवाहाटी टेस्ट में निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए. इस बदलते बैटिंग ऑर्डर पर काफी सवाल उठे. लेकिन सुंदर को इससे कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा,
मैं कहूंगा कि टीम जहां भी कहती है वहां बल्लेबाजी करने में सबसे ज़्यादा खुशी मिलती है. इस तरह, यह ज़्यादा रोमांचक होता है. यह एक टीम गेम है. परिस्थितियों और विरोधी टीम के आधार पर खेल में कई प्लान बनाए जाते हैं. कई बार यह बहुत ही टैक्टिकल होता है. फ़ुटबॉल में भी, अगर आप अच्छे खिलाड़ियों को देखेंगे तो उन्हें शायद सिर्फ़ 20-30 मिनट ही खेलने को मिलें. खेल ऐसा ही होता है.
.यह भी पढ़ें- 'ताकत, क्षमता और चैम्पियन्स...' हरमनप्रीत ने इंडियन ब्लाइंड क्रिकेट टीम की जीत पर जो कहा वो दिल जीत लेगा
भारत फिलहाल इस मैच में काफी पिछड़ चुका है. साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 26 रन बना लिए हैं. इस तरह अब उनकी लीड 314 रन हो चुकी है. इस मैच में भारत की वापसी की उम्मीद न के बराबर है. सुंदर से जब इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,
हमें जिंदगी में हमेशा पॉजिटिव रहना चाहिए. आप नहीं जानते कि कब क्या हो जाए.
साउथ अफ्रीका की टीम कोलकाता टेस्ट जीतकर इस सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर चुकी है. अगर वह गुवाहाटी टेस्ट भी जीत जाती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी. यह साउथ अफ्रीका की इस सदी में भारत में पहली टेस्ट जीत होगी.
वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से की मुलाकात, क्या बातें हुईं?


