The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • harmanpreet kaur pm narendra modi amit shah congratulates blind women team world cup win

'ताकत, क्षमता और चैम्पियन्स...' हरमनप्रीत ने इंडियन ब्लाइंड क्रिकेट टीम की जीत पर जो कहा वो दिल जीत लेगा

भारत ने टी20 ब्लाइंड महिला वर्ल्ड कप फाइनल श्रीलंका के पी सारा ओवल मैदान में नेपाल को सात विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. ब्लाइंड महिला क्रिकेट विश्व कप का यह पहला आयोजन है.

Advertisement
BLIND CRICKET WORLD CUP, ind vs nep, cricket news
ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन पहली बार हुआ था. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
24 नवंबर 2025 (Published: 02:44 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत ने 23 नवंबर को कोलंबो के पी सारा ओवल में खेले गए फाइनल में नेपाल को सात विकेट से हराकर ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप (Blind T20 World Cup) का खिताब जीता. इस टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार किया गया था. भारत पहला चैंपियन बना है और उन्हें हर ओर से इसकी बधाई मिल रही है.  भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी. 

टीम को मिली बधाई

भारतीय कप्तान हरमनरप्रीत कौर ने विजेता टीम की तस्वीर और वीडियो शेयर किया. उन्होंने शेयर करते हुए लिखा, 

द पावर, द रेसेलियंस, द चैंपियंस. 

.
हरमनप्रीत कौर की इंस्टाग्राम स्टोरी. (Photo-Instagram)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम को बधाई दी. उन्होंने अपने पोस्ट में टीम के पूरे टूर्नामेंट  अजेय रहने पर भी लिखा. पीएम ने लिखा,  

भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम को पहला महिला टी20 विश्व कप जीतकर इतिहास रचने के लिए बधाई! इससे भी ज़्यादा सराहनीय बात यह है कि वे पूरी सीरीज़ में अजेय रहीं. यह वास्तव में एक ऐतिहासिक खेल उपलब्धि है, कड़ी मेहनत, टीम वर्क और दृढ़ संकल्प का एक बेहतरीन उदाहरण. हर खिलाड़ी चैंपियन है! टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं. यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी.

गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक्स पर टीम के लिए पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 

भारतीय खेलों के लिए एक ऐतिहासिक दिन! महिला टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप (ब्लाइंड) 2025 में टीम इंडिया की शानदार जीत पर बधाई. आपकी उपलब्धि पर आज हमारा तिरंगा गर्व से और ऊंचा उठ गया है. आपकी जीत राष्ट्र के लिए सम्मान जीतने के आपके संकल्प और समर्पण को दर्शाती है. आपके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं.

भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज ने एक्स पर लिखा, 

कुछ जीत हमें याद दिलाती हैं कि जब प्रतिभा सीमित होने से इनकार कर दे, तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती. ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन के समर्थन से हमारी भारतीय महिला टीम ने महिला ब्लाइंड क्रिकेट में अपने सफर में हर बाधा को ताकत और हर संदेह को दृढ़ संकल्प में बदलकर बिल्कुल यही साबित किया है. वर्ल्ड कप की एक शानदार जीत, लेकिन उससे भी बड़ी जीत विश्वास, साहस और हौसले की.

वीवीएस लक्ष्मण ने भी टीम के साहस की काफी तारीफ की. उन्होंने लिखा, 

जब साहस आगे बढ़ता है तो कोई भी आपको रोक नहीं सकता. हमारी भारतीय महिला ब्लाइंड टीम ने हर मुश्किल को लक्ष्य में बदल दिया. विश्व कप जीत. भरोसे का सेलिब्रेशन.

मैच का हाल

भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए नेपाल को पांच विकेट पर 114 रन पर रोक दिया और फिर 12 ओवर में तीन विकेट पर 117 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया. भारत का इस मैच पर दबदबा इतना था कि नेपाल की टीम अपनी पारी में केवल एक चौका ही लगा सकी. भारत ने इससे पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था, जबकि नेपाल ने शनिवार को दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया था.सह-मेजबान श्रीलंका शुरुआती चरण के पांच मैचों में सिर्फ एक मैच (अमेरिका के खिलाफ) ही जीत सका. 

 

वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से की मुलाकात, क्या बातें हुईं?

Advertisement

Advertisement

()