The Lallantop
Advertisement

शाहीन अफ़रीदी के बाहर होने पर पाकिस्तानी दिग्गज भारतीय फैन्स से हो रहे ट्रोल?

पाकिस्तान के स्टार पेसर शाहीन शाह अफरीदी चोट के कारण एशिया कप 2022 से बाहर हो गए.

Advertisement
Shaheen Afridi, Waqar Younis
शाहीन अफरीदी, वकार यूनिस (फोटो: फाइल)
21 अगस्त 2022 (Updated: 21 अगस्त 2022, 18:13 IST)
Updated: 21 अगस्त 2022 18:13 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) शुरू होने से पहले शनिवार को पाकिस्तान को बड़ा झटका तब लगा जब पाकिस्तान के स्टार पेसर शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) एशिया कप 2022 से बाहर हो गए. शाहीन शाह जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज़ से इंजरी के चलते बाहर हो गए थे. जिसके बाद अब ये बड़ी खबर आई है.

अफ़रीदी पाकिस्तान की T20I टीम के स्टार खिलाड़ी और अहम तेज गेंदबाज हैं. बता दें पाकिस्तान ने पिछले साल T20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ 10 विकेट से जीत हासिल की थी. इसमें विशेष रूप से, शाहीन ने नई गेंद से रोहित शर्मा और केएल राहुल दोनों बल्लेबाजों को पहले तीन ओवर्स में आउट कर भारत के 2.1 ओवर में सिर्फ छह रन पर दो विकेट गिरा दिए थे. बाद में उन्होंने विराट कोहली को भी उस मैच में आउट किया था. उन्होंने 2021 T20I वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक टीम को पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. ऐसे में चोट के चलते उनका टीम से बाहर होना पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक बड़ा नुकसान साबित हो सकता है. 

इस बड़ी खबर पर तमाम क्रिकेट फ़ैन्स से लेकर क्रिकेट दिग्गजों ने अपनी राय रखी. ऐसे में पाकिस्तानी दिग्गज वकार यूनिस (Waqar Younis) ने भी ट्वीट कर अपनी बात रखी. हालांकि उनका ट्वीट भारतीय क्रिकेट फ़ैन्स को पसंद नहीं आया और इसके चलते उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. दरअसल, शाहीन के बाहर होने की खबर के सामने आने पर वकार यूनिस ने ट्वीट कर भारत के खिलाफ़ पाकिस्तान के मैच के बारे में चिंता जाहिर करते हुए लिखा, 

‘शाहीन अफरीदी की चोट टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों के लिए राहत की खबर है. दुख की बात है कि हम उन्हें एशिया कप में नहीं देख पाएंगे. चैंपियन आप जल्दी फिट हों.’

वकार का ये ट्वीट तमाम भारतीय क्रिकेट फ़ैन्स के गले से नहीं उतरा. क्रिकेट फ़ैन्स के साथ ही भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी वकार यूनिस के ट्ववीट पर तंज कस्ते हुए ट्ववीट किया, 

'यह अन्य टीमों के लिए राहत की बात है कि बुमराह और हर्षल इस एशिया कप में नहीं खेल रहे हैं.’

इरफान पठान के अलावा वकार को उनके इस ट्वीट के बदले में भारतीय क्रिकेट फ़ैन्स ने उन्हें 2018 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत की याद दिलाते हुए उन्हें बेरहमी से ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा, 

‘अगर एक खिलाड़ी की अनुपस्थिति में टीम लाचार हो जाए तो ऐसी टीम एक मज़ाक समान है. हम कभी अपने खिलाड़ियों की चोट को लेकर शिकायत नहीं करते क्यूंकि हमें पता है कि टीम में अन्य खिलाड़ी हैं जो अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. इसीलिए भारतीय टीम हमेशा पाकिस्तानी टीम से रैंकिंग और ट्रॉफी जीतने के मामले में आगे रहती है.’

 

एक दूसरे यूजर ने लिखा, 

‘पाकिस्तानी टीम के बहाने शुरू हो गए हैं.’

एक अन्य यूजर ने वक़ार की खिचाईं करते हुए लिखा, 

‘इस लॉजिक से तो वकार यूनिस आप भी काफी राहत महसूस करते होंगे जब कभी अजय जडेजा चोटिल होते थे. आशा है कि इस बार वकार आप अपना ट्वीट डिलीट नहीं करेंगे या किसी हैकर पर ट्ववीट उड़ाने का इलज़ाम नहीं लगाएंगे.’

एक दूसरे यूजर ने वकार को 2018 एशिया कप की याद दिलाते हुए उस मैच का स्कोरकार्ड साझा किया जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया था.

एक अन्य यूजर ने वकार के ट्वीट पर लिखा, 

‘भाई टीम इंडिया के पास एशिया कप में बुमराह नहीं है. वो शाहीन जैसे बॉलर से पांच गुना बेहतर है.’

एक अन्य यूजर ने वकार को ट्रोल करते हुए लिखा, 

‘ये क्या गैरज़िम्मेदारी भरा कमेंट है. मात्र एक जीत से आप ये कह रहे की भारतीय टीम पाकिस्तानी बॉलिंग से डरती है? हम अगले मुकाबले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं ताकि हम आपको हरा सकें.’ 

ये तो रही पाकिस्तानी दिग्गज वकार यूनिस की बात. लेकिन इस मामले में उनके अलावा एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर भी क्रिकेट फ़ैन्स के निशाने पर आ गए. दरअसल शाहीन के एशिया कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने अजीबो-गरीब ट्वीट करते हुए लिखा, 

‘मैं ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा हूं, पर क्यों?’

बता दें, मोहम्मद आमिर ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन उन्होंने 2021 जून से खुद को सेलेक्शन के लिए फिर से अवेलेबल बताया था और PCB को सूचित किया था. हालांकि, PCB ने अभी तक उनकी वापसी पर कोई विचार नहीं किया है. 

 शाहीन अफरीदी की बात करें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा करते हुए बताया कि शाहीन को डॉक्टर्स ने चार-छह हफ्ते आराम करने की सलाह दी है. इसी को देखते हुए वो एशिया कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. अफरीदी एशिया कप के बाद इंग्लैंड-पाकिस्तान सीरीज़ से भी बाहर हो गए हैं. PCB ने बताया कि वो अक्टूबर में होने वाली पाकिस्तान-नयूजीलैंड सीरीज़ में वापसी कर सकते हैं. इसी सीरीज़ के बाद T20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, जो ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. फिलहाल, शाहीन 4-6 हफ्ते के लिए बाहर हैं लेकिन उनके अक्टूबर में T20 वर्ल्ड  कप से पहले वापसी करने की उम्मीद है.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने वजह के साथ बता दिया एशिया कप में क्यों जीतेगा पाकिस्तान!

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement