The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Virender Sehwag sons virat kohli nephew in delhi premier league auction pool

दिल्ली में फिर लगेगी 'कोहली' और 'सहवाग' के नाम पर बोली

Delhi Premier League के दूसरे सीजन का ऑक्शन जल्द होगा, इसके लिए शुरुआती पूल जारी किया गया है. इसमें कोहली और सहवाग के परिवार के बच्चों के नाम शामिल हैं.

Advertisement
virat kohli, cricket news, sports news
विराट कोहली अपने परिवार के साथ. (Photo-Vikas Kohli Instagram)
pic
रिया कसाना
30 जून 2025 (Published: 08:00 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विराट कोहली (Virat Kohli) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag), दो ऐसे खिलाड़ी जिनकी पहचान हमेशा दिल्ली के लड़कों वाली रही. घरेलू क्रिकेट में दोनों ने शुरुआत दिल्ली से की ओर टीम इंडिया तक पहुंचे. सहवाग संन्यास ले चुके हैं वहीं कोहली ने अब अपना क्रिकेट करियर बहुत सीमित कर लिया है. लेकिन इन दो सरनेम की चर्चा फिर शुरू हो सकती है. विराट और वीरेंद्र के बाद दोनों परिवार की नई जनरेशन दिल्ली क्रिकेट में नजर आएगी. दिल्ली प्रीमियर लीग (Delhi Premier League) के शुरुआती ऑक्शन पूल से इसका खुलासा हुआ.

विराट कोहली का भतीजा ऑक्शन पूल का हिस्सा 

कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली का नाम ऑक्शन पूल में शामिल है. आर्यवीर विराट के बड़े भाई विकास के बेटे हैं. वो अपने चाचा की तरह बल्लेबाज नहीं बल्कि लेग स्पिनर हैं. विराट की तरह वो भी राज कुमार शर्मा की वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकेडमी में ट्रेनिंग करते हैं. वो सी कैटेगरी में शामिल हैं. आर्यवीर का नाम दिल्ली की अंडर16 टीम के लिए रजिस्टर हुआ था इसी कारण उन्हें सी कैटेगरी में रखा गया. 

वीरेंद्र सहवाग के दोनों बेटों का नाम शामिल

इसके अलावा सहवाग के बेटे आर्यवीर का नाम भी ड्राफ्ट में शामिल है. आर्यवीर सहवाग दिल्ली अंडर19 के लिए खेलते हैं. उन्होंने मेघालय के खिलाफ 297 रन बनाए थे. उन्हें बी कैटेगरी में रखा गया है. सहवाग के छोटे बेटे वेदांत का नाम भी पूल में है. वेदांत ऑफ स्पिनर हैं और आर्यवीर कोहली के साथ दिल्ली अंडर16 टीम में खेलते हैं. 

यह भी पढ़ें - वैभव का जलवा अंग्रेजों को नहीं भाया, आउट करते ही भला-बुरा कहने लगे! 

इस साल की दिल्ली प्रीमियर लीग में आठ फ्रेंचाइजी शामिल होंगी. पिछले सीजन में ईस्ट दिल्ली राइडर्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, वेस्ट दिल्ली लायंस, साउथ दिल्ली सुपरस्टार, पुरानी दिल्ली 6 और सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम खेली थी. इसमें अब दो नई टीम आउटर दिल्ली और नई दिल्ली की टीम शामिल होगी.

DPL ने दिए बड़े नाम

पिछले साल, हिम्मत सिंह की ईस्ट दिल्ली ने आयुष बडोनी की साउथ दिल्ली सुपरस्टार पर तीन रन की रोमांचक जीत हासिल की थी और पहले सीजन का खिताब जीता था. पहले सीजन में प्रियांश आर्य और दिग्वेश राठी जैसी प्रतिभाएं उभरीं, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के बड़े कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए और अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए भी अच्छा प्रदर्शन किया. दिग्वेश राठी लखनऊ सुपर जायंट्स वहीं प्रियांश आर्य पंजाब किंग्स के लिए खेले.

वीडियो: पहलगाम हमले के बाद इस दिन होगा भारत-पाक क्रिकेट मैच

Advertisement