टीम इंडिया का बंटाधार 'बॉसगिरी' ने किया? विराट कोहली के भाई किस पर फूट पड़े?
विराट के भाई का इशारा साफ था कि अनावश्यक दखलंदाजी ने उस सिस्टम को खराब कर दिया जो पहले रिजल्ट दे रहा था.

गुवाहाटी टेस्ट का चौथा दिन. खेल खत्म होने तक इंडियन टीम 549 रनों के चेज में 27 रन पर दो विकेट गंवा चुकी थी. दिन ढलते-ढलते विराट कोहली के भारत आने के वीडियोज भी सामने आ गए. इसी के साथ सामने आया एक बयान. विराट के बड़े भाई विकास कोहली का. विकास ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर तीखा प्रहार कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘यही होता है जब आप अनावश्यक बॉस बनने की कोशिश करते हो और जो चीजें टूटी नहीं, उन्हें तोड़ने लगते हो.’
विकास कोहली का ये बयान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में इंडियन क्रिकेट टीम के अप्रोच और उनकी परफॉर्मेंस के बैकड्रॉप में आया है. दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया ने पहले बॉलिंग और फिर बैटिंग से सबको निराश किया. मैच की बात तो बाद में करेंगे, पहले विराट कोहली के भाई के बयान के बारे में जान लेते हैं.
इंस्टाग्राम की एक सोशल साइट है, थ्रेड्स. इसी पर विकास कोहली (विराट के भाई) ने हाल ही में एक पोस्ट डाला. इसमें वो मौजूदा लीडरशिप के तहत हो रहे बदलावों पर सवाल उठा रहे हैं. उनका इशारा साफ था, अनावश्यक दखलंदाजी ने उस सिस्टम को खराब कर दिया जो पहले रिजल्ट दे रहा था. माने, विराट कोहली की कप्तानी के वक्त की टीम इंडिया.
हालांकि, विकास ने गौतम गंभीर का नाम नहीं लिया. लेकिन सबको पता है किसकी बात हो रही है. उन्होंने लिखा,
“एक वक्त था हम विदेश में भी जीतने के लिए खेलते थे. अब तो भारत में भी मैच बचाने के लिए खेल रहे हैं. ये तब होता है जब आप बिना वजह बॉस बनकर चीजें बदलने की कोशिश करते हैं जो पहले से ठीक चल रही थीं.”

अब कॉन्टेक्स्ट की बात. गुवाहाटी टेस्ट में अभी तक भारतीय टीम की परफॉर्मेंस निराशाजनक रही है. दक्षिण अफ़्रीका ने अपनी दूसरी पारी 5 विकेट पर 260 रन बनाकर घोषित कर दी. भारत के सामने जीत के लिए 549 रनों का टारगेट रखा. जवाब में भारत का बैटिंग ऑर्डर एक फिर बेनकाब हो गया. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम 2 विकेट खोकर सिर्फ 27 रन ही बना पाई है. ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल दोनों पवेलियन लौट चुके हैं.
ये वही पिच है जो भारतीय बॉलिंग के दौरान बैटरों के लिए 'जन्नत' लग रही थी. लेकिन दक्षिण अफ्रीकी पेसर्स की लाइन-लेंथ के सामने पिच अचानक से जिंदा हो उठी है. इससे साफ हो गया कि कंडीशंस को पढ़ने और उनका फायदा उठाने में मेहमान टीम काफी आगे है.
अब इस पूरी आलोचना का केंद्र कोच गौतम गंभीर का टीम सिलेक्शन है. ऑलराउंडर्स पर ज्यादा भरोसा करने की वजह से स्पेशलिस्ट बैटरों की कमी और टॉप ऑर्डर में स्थिरता बार-बार खल रही है. पिछले तीन घरेलू टेस्ट सीरीज में भारत दूसरी बार घर में क्लीन स्वीप (व्हाइटवॉश) की तरफ बढ़ता दिख रहा है. 2024 में न्यूजीलैंड ने लंबे समय से चली आ रही मैच विनिंग स्ट्रीक को थोड़ा था. उसने भारत को 3-0 से सीरीज हराई थी. अब एक बार फिर टीम इंडिया हार की तरफ बढ़ रही है.
वीडियो: India Vs South Africa: लंच के पहले खिलाड़ियों को मिलेगा टी ब्रेक, वजह क्या है?


