The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Virat Kohli visited MS Dhoni farmhouse in Ranchi internet calling it Reunion of the year

धोनी के घर पहुंचे कोहली-पंत, थला ने फिर कुछ ऐसा किया, वीडियो वायरल हो गया!

30 नवंबर को टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ पहला वनडे मैच खेलना है. इससे पहले, दिग्गज Virat Kohli और Rishabh Pant पूर्व कप्तान MS Dhoni के फार्महाउस पहुंचे. अब लोग इसे रीयूनियन ऑफ द ईयर बता रहे हैं.

Advertisement
Rishabh Pant, Virat Kohli, MS Dhoni
एमएस धोनी के फार्म हाउस पर डिनर के लिए पहुंचे विराट कोहली और ऋषभ पंत. (फोटो-Instagram)
pic
सुकांत सौरभ
28 नवंबर 2025 (Published: 12:46 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया को 30 नवंबर से रांची में साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ पहला वनडे खेलना है. लेकिन, इस अहम मुकाबले से पहले इंडियन क्रिकेट फैन्स के लिए दिल छू लेने वाला एक वीड‍ि‍यो सामने आया है. ये वीडियो 27 नवंबर की रात का है, जहां ये दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) रांची में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के फार्महाउस पर डिनर के लिए पहुंचे थे. इसके बाद कोहली को थला अपनी कार में खुद होटल पहुंचाने गए थे. वीड‍ियो शेयर करते ही कुछ मिनटों में वायरल हो गया. फैंस तो इसे रीयूनियन ऑफ द ईयर भी बता रहे हैं. वहीं, एक अन्य वीड‍ियो में दिख रहा है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी डिनर के लिए धोनी के फार्म हाउस पहुंचे हैं.

विराट के अलावा कई प्लेयर्स पहुंचे धोनी के घर

रांची में अक्सर जब टीम इंडिया मैच खेलने आती है, तब धोनी के फार्महाउस पर प्लेयर्स जरूर पहुंचते हैं. यह परंपरा इस बार भी जिंदा रही. भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर को रांची में पहला वनडे मुकाबला खेलना है. इससे पहले, विराट के अलावा कई और खिलाड़ी भी धोनी से मिलने उनके फार्म हाउस पर पहुंचे. इनमें ऋषभ पंत और ऋतुराज गायकवाड़ भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : कप्तानी फेल, बल्लेबाजी फेल! पंत ने भावुक पोस्ट में बड़ी बात कह दी

डिनर के बाद धोनी कोहली को कार में साथ निकलते हुए देखा गया. इसे लेकर ये दावा किया गया कि धोनी खुद कोहली को टीम होटल छोड़ने गए, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. वीडियो में कोहली की मुस्कान और धोनी की सादगी देखकर फैन्स की यादें ताजा हो गईं. स्टार स्पोर्ट्स ने भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा- रीयूनियन ऑफ द ईयर.

कोहली ने सिडनी में ढूंढ ली थी फॉर्म

विराट कोहली ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी फॉर्म ढूंढ ली. शुरुआती दो मुकाबलों में खाता भी नहीं खोल सके कोहली ने सिडनी में हुए अंतिम वनडे मुकाबले में नाबाद 74 रन बनाए. साथ ही इस दौरे पर रोहित शर्मा भी टॉप फॉर्म में नज़र आए. उन्होंने सिडनी में शतक भी जड़ा था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड वैसे भी शानदार है. उन्होंने प्रोटियाज के खिलाफ 31 मैचों में 1504 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 65.39 का रहा है. कोहली ने इस दौरान 5 सेंचुरी और 8 हाफ सेंचुरी लगाई हैं.

गिल-अय्यर दोनों टीम से बाहर

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में वनडे में पहली बार टीम की कमान संभालने वाले शुभमन गिल इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. उनके अलावा सीरीज में उपकप्तानी करने वाले श्रेयस अय्यर भी चोटिल हैं. ऐसे में रोहित और कोहली पर साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ जिम्मेदारी थोड़ी और बढ़ गई है. गिल को कोलकाता टेस्ट में गर्दन में चोट लग गई थी. वहीं, अय्यर सिडनी में कैच पकड़ने के दौरान चोटिल हो गए थे. साउथ अफ्रीका के खि‍लाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद टीम इंडिया की नज़रें वनडे और टी20 सीरीज जीतकर अपनी साख बचाने पर है.

केेेएल राहुल के हाथों में टीम की कमान

टीम इंडिया को 30 नवंबर को रांची में पहले वनडे के बाद दूसरा मैच तीन दिसंबर को रायपुर में और तीसरा मैच छह दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेलना है. तीन मैचों की इस सीरीज के लिए टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में है. राहुल अब तक 88 वनडे में 48.31 के औसत से 3092 रन बना चुके हैं. इस सीरीज में लंबे समय के बाद वनडे में ऋषभ पंत की भी वापसी हुई है. वहीं, रविंद्र जडेजा और ऋतुराज गायकवाड़ को भी 15 में जगह मिली है.  

वीडियो: गौतम गंभीर ने ODI सीरीज हारने पर दिया बयान, रोहित और विराट के फैंस क्यों नाराज हो गए?

Advertisement

Advertisement

()